home page

Riti riwaj : इस गांव में एक महिला कई मर्दों से करती है शादी, एक साथ रहते हैं सब लोग

Ajab Gajab : आम तौर पर एक महिला एक पुरुष सी शादी करती है पर हमारे देश में ऐसे जनजाति रहती है जहाँ पर एक महिला एक ही समय पर 5 से 7 पुरुषों से शादी करती है और ये सब लोग एक साथ एक ही घर में रहते हैं, आइये जानते हैं इस गांव के बारी में 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : आपने महाभारत में द्रौपदी के बारे में पढ़ा होगा. द्रौपदी ने पांच पांडवों से एक साथ शादी की थी. उनका पूरा जीवन अपने पांचों पतियों के साथ बीता था. लेकिन आज के समय में सिर्फ कुछ मर्दों के बारे में ही ऐसा सुना जाता है, जो एक से अधिक शादियां करते हैं. भारत में हिंदू धर्म में तो एक से अधिक शादी इलीगल करार दी जाती है. लेकिन भारत के हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ ऐसी ट्राइब्स हैं, जहां महिलाएं एक से अधिक पति रखती हैं.

Haryana : स्पा सेंटर के अंदर का नज़ारा देख कर पुलिस रह गयी दंग, 6 लड़कियों और 9 लड़को को पकड़ा

विदेशों में भी ऐसे मामले काफी कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में जब विदेशो मीडिया को भारत में चलने वाले इस रिवाज के बारे में पता चला, तो उन्होने इसे और विस्तार से जानना चाहा. अभी तक कई विदेशी साइट्स में इस प्रथा को लेकर रिपोर्ट्स छापे जा चुके हैं. मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक़, इस प्रथा में एक महिला पांच से सात मर्दों से शादी कर सकती है. पर इसमें एक शर्त होती है. सारे मर्द एक ही परिवार के होने चाहिए.

संभालते हैं एक-दूसरे के बच्चे
कई भाइयों से शादी होने की वजह से महिला किसके बच्चे की मां बनी है, इसे लेकर कन्फ्यूजन होता है. लेकिन पति इससे परेशान नहीं होते. वो हर बच्चे को अपना समझकर उसे प्यार करते हैं. अब आपको बताते हैं कि इस शादी में तलाक को लेकर क्या क्राइटेरिया है. अगर महिला को तलाक लेना है तो उसके लिए दोनों पक्ष बैठते हैं. सामने लकड़ी रखी जाती है. इस लकड़ी को तोड़ने का मतलब है तलाक हो गया है.

Love affair : बॉयफ्रेंड से उम्र छुपाने के लिए 41 साल की महिला ने किया ऐसा काम, पुलिस कर रही हर जगह तलाश