home page

Delhi NCR में 11000 करोड़ रुपये की सौगात, 2 नए हाईवे प्रोजेक्ट से लोगों का सफर होगा आसान

Delhi NCR :दिल्ली एनसीआर में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। अब दिल्ली एनसीआर में 2 नए हाईवे प्रोजेक्ट (Delhi NCR Highway Project) का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से लोगों का सफर काफी ज्यादा आसान होने वाला है। इन दो हाईवे के निर्माण में 11 हजार करोड़ की लागत आने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

 | 
Delhi NCR में 9000 एकड़ जमीन खरीदेगी सरकार, बसाएगी नया शहर, लोग बनेंगे करोड़पति

Highway In Delhi (New Highway in Delhi)। दिल्ली एनसीआर में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2 और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में कार्य के भी नए अवसर आने वाले हैं।

 

हाईवे (Highway devlopment in Delhi) का निर्माण होने के कारण यात्रा में भी काफी आसानी आने वाली है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के इंफ्रास्टकचर में भी तेजी देखने को मिलेगी। खबर में जानिये दिल्ली एनसीआर के इस दो नए हाईवे के बारे में पूरी जानकारी।

 

दो बड़े हाईपे प्रोजेक्ट का होगा निर्माण


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में दो बड़े हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। इन दोनों प्रोजेक्ट में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (PM Modi to inaugurate UER-II) को शामिल किया गया है। इनकी कुल लागत लगभग 11,000 करोड़ रुपये रहने वाली है। 

कनेक्टिविटी भी होगी बेहतर


सरकार का मानना है कि इसकी वजह से दिल्ली में ट्रैफिक कम होगा, कनेक्टिविटी बेहतर होगी और लोगों का सफर आसान होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इन प्रोजेक्ट के निर्माण में लगे मजदूरों से भी बात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने रोड शो को भी निकाला है। इसमें सैकड़ों लोगों को शामिल किया गया है।


ट्रैफिक से मिलेगी राहत


दिल्ली में ट्रैफिक की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने एक बड़ी योजना को बना लिया है। इसके तहत, द्वारका एक्सप्रेसवे (dwarka expressway) और UER-II बनाए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स का मकसद है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक कम किया जा सके। वहीं लोगों को आने-जाने में आसानी होने के लिए भी प्रोजेक्ट को शुरू किया जा चुका है।


सफर का समय भी होगा कम


इस प्रोजेक्ट के बनने की वजह से सफर का समय भी कम लगने वाला है। सरकार का मानना है कि ये प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री मोदी के उस सपने को पूरा करते हैं, जिसमें वे चाहते हैं कि देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर (World Class Infrastructure) बने, इसके वजह से लोगों का जीवन आसान होने वाला है और वे बिना किसी परेशानी के एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं।


दिल्ली वाला हिस्सा है इतना लंबा


द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा 10.1 किलोमीटर तक लंबा रहा है। इसे बनाने में लगभग 5,360 करोड़ रुपये खर्च आने वाला है। यह हिस्सा यशोभूमि, DMRC ब्लू लाइन (DMRC Blue Line) और ऑरेंज लाइन, बनने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से भी जुड़ने वाला है। 


हरियाणा वाले हिस्से का हो चुका है निर्माण


इस सेक्शन में शिव मूर्ति इंटरसेक्शन से द्वारका सेक्टर-21 के रोड अंडर ब्रिज (RUB) तक 5.9 किलोमीटर और द्वारका सेक्टर-21 RUB से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (Delhi-Haryana Border) तक 4.2 किलोमीटर का हिस्सा शामिल किया जा रहा है। इससे UER-II तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा वाला हिस्सा पहले ही मार्च 2024 में बन चुका है।