home page

salary hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को इतने महीने करना होगा इंतजार, फिर ढ़ाई गुना बढ़कर मिलेगी सैलरी

8th Pay Commission salary hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर है। हाल ही में मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के वेतन में तगड़ी बढ़ौतरी होगी। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं - 

 | 
salary hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को इतने महीने करना होगा इंतजार, फिर ढ़ाई गुना बढ़कर मिलेगी सैलरी

HR Breaking News  (8th Pay Commission salary hike) :  एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और लाखों पेंशनर्स को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, हाल ही में मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी लंबे समय से सरकार से नए वेतन आयोग की मांग कर रहे थे। ऐसे में कर्मचारियों में खुशी की लहर है। आठवें वेतन आयेाग के तहत सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) में बड़ी बढ़ौतरी होगी।

 

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 51,480 रुपये महीना किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 186 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कर्मचारियों के मन में अब सवाल ये उठ रहा है कि उन्हें इसका लाभ कब मिलेगा। और आठवें वेतन आयोग को कब लागू किया जाएगा। आईये जानते हैं - 

 

ये भी पढ़ें -  7th Pay Commission : आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

 

कब लागू होगा आठवां वेतन आयेाग?


मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन और अन्य भत्तों का लाभ मिल रहा है। बता दें कि सातवें वेतन आयोग के गठन को दस साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हुई थी। इस हिसाब से इसकी अवधि साल 2026 में खत्म हो रही है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है की आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest News) की सिफारिशें साल 2025 तक तैयार कर ली जाएंगी ताकि इन्हें समय पर लागू किया जा सके।

 

कर्मचारियों और पेंशनर्स को कब मिलेगा सैलरी हाइक का लाभ 

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि आठवें वेतन आयोगी की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी। यानी इसका मतलब यह है कि केंद्रीय कर्मचारियों (Government employees news) और पेंशनर्स को फरवरी 2026 से सैलरी बढ़कर मिलनी शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि जो सैलरी फरवरी महीने में बढ़कर मिलेगी। वह जनवरी 2026 की सैलरी होगी। यानी ये लागू 1 जनवरी 2026 से ही लागू माना जाएगा। 

कब चुने जाएंगे 8वें वेतन आयोग के सदस्य?


मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि हाल फिलहाल में आठवें वेतन (8th Pay Commission)  पर काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को कब मिलेगा सैलरी हाइक का लाभ

भारत में राज्य सरकारें केंद्रीय वेतन आयोग (New Pay Commission) की सिफारिशों को अपनाने के लिए बाध्य नहीं होतीं। हालांकि, अधिकांश राज्य सरकारें केंद्र के फैसले के बाद अपनी सिफारिशें लागू करती हैं। उदाहरण के तौर पर, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 7th Pay Commission की सिफारिशें कुछ रिवीजन के साथ लागू की थीं। ऐसे में संभावना है कि राज्य सरकारें भी 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगी।

ये भी पढ़ें -  supreme court : पुश्तैनी जमीन और मकान वाले जान लें सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला


सैलरी बढ़ोतरी में कितना होगा इजाफा?

फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike Update) के आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन की गणना की जाती है। नए वेतन आयोग की सिफारिशें के आधार ही फिटमेंट फैक्टर को लागू किया जाता है। सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिससे बेसिक वेतन (Basic Salary Hike Update) 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था।

अब उम्मीद है कि आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है। जिससे बेसिक सैलरी 51,480 रुपये तक बढ़ सकती है मतलब की सैलरी में ढ़ाई गुना का इजाफा देखने को मिलेगा। सैलरी में इस इजाफे से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलेगी।