home page

salary hike : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की लगी लॉटरी, लेवल 1 से 10 के कर्मचारियों की सैलरी में इतनी बढ़ौतरी

8th Pay Commission Minimum Basic Salary : लाखों कर्मचारियों और पेशंनर्स में आठवें वेतन आयोग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि आठवें वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। फिटमेंट फैक्टर को लेकर अभी काफी खींचातानी जारी है। आइए खबर में जानते हैं कि नए पे कमीशन (8th Pay Commission ) के लागू होते ही लेवल 1 से 10 के कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ने वाली है।
 | 
salary hike : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की लगी लॉटरी, लेवल 1 से 10 के कर्मचारियों की सैलरी में इतनी बढ़ौतरी

HR Breaking News - (salary hike Updates) । सैलरी और पेंशन में बढ़ौतरी को लेकर फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है। अभी वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर  2.57 है। इसी फिटमेंट फैक्टर के तहत कर्मचारियों का न्यूनतम पे (Minimum Basic Salary) 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था। अब इस नए पे कमीशन के तहत फिटमेंट फैक्टर बढ़कर 2.86 हो जाएगा, जिसके बाद लेवल 1 से 10 के कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इनकी सैलरी में कितनी बढ़ौतरी होगी।

कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर-


सुत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि  8वें वेतन आयोग के लिए फिटमेंट फैक्टर बढ़कर (Fitment Factor hike in 8th pay commission)2.86 हो जाएगा। अगर  ऐसा होता है तो इससे न्यूनतम मूल वेतन (Minimum Basic Pay)51,480 रुपये हो सकता है। अभी वर्तमान में यह 18,000 रुपये से 186 प्रतिशत अधिक है।

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई कटौतियों को देखते हुए कि इस बार वास्तविक वेतन में बढ़ौतरी थोड़ी कम होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इस बार सरकार कर्मचारियों (Govt. emlloyees news updates)और पेंशनभोगियों की उम्मीद से थोड़ा कम फिटमेंट फैक्टर स्वीकार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आइए जानते हैं कि कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी।

लेवल 1 के कर्मचारियों की सैलरी -


अभी वर्तमान में सातवां वेतन आयोग चल रहा है, जिसके तहत लेवल 1  के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 1 Employees) का मूल वेतन 18,000 रुपये है। जानकारी के अनुसार अगर लेवल 1 सरकारी कर्मचारियों को 33,480 रुपये का वेतन मिलता है तो इससे मूल वेतन बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगा।

लेवल 2 के कर्मचारियों की सैलरी -


वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)के तहत पे लेवल 2 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का मूल वेतन 19900 रुपये है। उम्मीद है कि लेवल 2 सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 2 employees) के लिए मूल वेतन 37,014 रुपये बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे कर्मचारियों का मूल वेतन  56,914 रुपये हो जाएगा।

लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी -


इसके अलावा लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी (Salary of Level 3 Employees) की बात करें तो 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 3 के सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन 21,700 रुपये  मिलता है। जानकारी के अनुसार लेवल 3 के सरकारी कर्मचारियों को 40,362 रुपये का वेतन मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो उनका मूल वेतन 62,062 रुपये हो जाएगा।

लेवल 4 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 4 के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 25,500 रुपये मासिक मूल वेतन मिलता है। अगर इतना फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो इससे लेवल 4 के सरकारी कर्मियों (Salary of Level 4 Employees) को 47,430 रुपये का वेतन मिलने की संभावना है, जिससे उनका मूल वेतन 72,930 रुपये हो जाएगा।

लेवल 5 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 5 के केंद्रीय कर्मिंयों की सैलरी (Salary of level 5 central employees) में भी तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा। सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल 5 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 29,200 रुपये मूल वेतन मिलता है। अगर ये नया फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो आठवें वेतन आयोग में लेवल 5 के सरकारी कर्मचारियों को 54,312 रुपये का वेतन में बढ़ौतरी होगी, जिससे उनका मूल वेतन 83,512 रुपये हो जाएगा।

लेवल 6 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 6 के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को7वें वेतन आयोग के तहत  35,400 रुपये का वेतन मिलता है। अगर इस नए पे कमीशन में लेवल 6 के सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 6 Employees) को 65,844 रुपये का वेतन बढ़ौतरी हो सकती है, जिससे उनका मूल वेतन 1,01,244 रुपये हो जाएगा।

लेवल 7 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 7 में कार्य कर रहे 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 44,900 रुपये की सैलरी दी जाती है। अगर यह फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो इससे लेवल 7 के सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 7 Employees) को 83,514 रुपये का सैलरी में इजाफा होगा, जिससे लेवल 7 के कर्मचारियों का मूल वेतन 1,28,414 रुपये हो जाएगा।

लेवल 8 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 8 के सरकारी कर्मचारियों को 47,600 रुपये वेतन मिलता है। अगर नया फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो लेवल 8 के सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 8 Employees) को 88,536 रुपये की वेतन में बढ़ौतरी मिलेगी, जिससे लेवल 8 के कर्मचारियों का मूल वेतन 1,36,136 रुपये हो जाएगा।

लेवल 9 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 9 के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत वर्तमान में 53,100 रुपये मूल वेतन मिलता है। फिटमेंट फैक्टर में संशोधन से  लेवल 9 के सरकारी कर्मचारियों (Salary of Level 9 Employees) को 98,766 रुपये की वेतन वृद्धि मिलेगी, जिससे उनके मूल वेतन में बढ़ौतरी होगा ओर उनका मूल वेतन 1,51,866 रुपये हो जाएगा।

लेवल 10 सैलरी के कर्मचारियों की सैलरी -


लेवल 10 में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत 56,100 रुपये का वेतन मिलता है। अगर  नए पे कमीशन के तहत फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor hike updates)2.86 लागू होता है तो इससे लेवल 10 के सरकारी कर्मचारियों को 1,04,346 रुपये की वेतन (Salary of Level 10 Employees) में बढ़ौतरी होगी और जिससे इनका मूल वेतन 1,60, 446 रुपये हो जाएगा।