home page

salary hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 180 फिसदी का बंपर उछाल, जानिये लेटेस्ट अपडेट

Basic salary hike :केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी इन्क्रीमेंट को लेकर 8वें वेतन आयोग (8th cpc salary hike) की मंजूरी के बाद सैलरी बढ़ौतरी पर भी बड़ा अपडेट आ गया है। कर्मचारियों की सैलरी (salary) में 180 फीसदी का बंपर उछाल होने वाला है। कर्मचारियों की सैलरी (salary hike) में फिटमेंट फैक्टर 2.80 तक हो सकता है। एक फरवरी 2025 के बजट में ही इसकी बड़ी घोषणा होने की संभावना है।

 | 
salary hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 180 फिसदी का बंपर उछाल, जानिये लेटेस्ट अपडेट

HR Breaking News (salary hike update) : केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। 8वें वेतन आयोग (8th cpc) के तहत सामने आ रहे मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों से क्लीयर हो रहा है कि एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की प्रतिमाह की इनकम में 180 प्रतिशत (salary hike) का उछाल आने वाला है। सैलरी का आधार 7वें वेतन आयोग की तरह ही फीटमेंट फैक्टर (salary hike formula) पर आधारित रह सकता है।

 

 

बजट में 8वें वेतन आयोग के गठन का एलान


केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग (8th CPC) के गठन को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग (8th pay commission salary hike) की मंजूरी की सौगात के बाद केंद्रीय आम बजट में वेतन आयोग के गठन की घोषणा की जा सकती है। 8वें वेतन आयोग के लिए एक अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति की जानी है। 

 

 

8वें वेतन आयोग से सुधरेगी सैलरी

 


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग सैलरी संसोधित (salary) करने का काम करता है। 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर को सुधारा जाएगा। 16 जनवरी को नए वेतन आयोग (New pay commission) को मंजूरी मिलने से सैलरी बढ़ौतरी का रास्ता साफ हो गया था।

 

 


कब होगी सैलरी में बढ़ौतरी
 

कर्मचारियों के लिए आजादी से अब तक सात वेतन आयोग लागू हो चुके हैं। वहीं, 8वें की घोषणा हुई है। 7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। यानी अब 8वां वेतन आयोग (8th pay commission) इसके दस साल बाद 2026 में लागू होगा। अब तक के इतिहास के अनुसार हर दस साल में केंद्र सरकार की ओर से वेतन आयोग (salary hike) को लागू किया गया है।  

जानिए 180 प्रतिशत salary hike का गुणा गणित
 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर के अनुसार वेतन वृद्धि की जाएगी। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार फिटमेंट फैक्टर से 2.80 रह सकता है।  2.80 फिटमेंट फैक्टर से यह तय हो जाएगा कि न्यूनतम बेसिक सैलरी (salary hike) 18 हजार रुपये से बढ़कर 50400 रुपये पहुंच जाएगी। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन (pension hike) 9 हजार रुपये से बढ़कर 25200 रुपये पहुंच जाएगी।  

इस बजट में मिलेगी सौगात


कर्मचारियों के लिए आम बजट में सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है। एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट में कर्मचारियों के सैलरी (salary) बढ़ौतरी के टूल 8वें वेतन आयोग से संबंधित बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। इसमें सैलरी बढ़ौतरी का फॉर्मुला बताया जा सकता है।