Salary Hike : 2027 से लागू होगा आठवां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19 हजार से बढ़कर 56,914 रुपये
Salary Hike : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को आठवें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतज़ार है. इस बीच एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि नया वेतन आयोग 2027 से लागू होगा.... कहा जा रहा है इसके तहत सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19 हजार से बढ़कर 56,914 रुपये हो जाएगी-

HR Breaking News, Digital Desk- (8th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को आठवें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतज़ार है. हर दस साल पर सैलरी और पेंशन में बदलाव के लिए केंद्र सरकार एक वेतन आयोग का गठन करती है. इस साल की शुरुआत में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी. उम्मीद है कि इसे 2027 में लागू कर दिया जाएगा.
इसके बाद देशभर में केन्द्रीय कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure) में जबरदस्त बदलाव होने वाला है. हालांकि, वेतन आयोग के सदस्य, चेयरमैन और नए वेतन आयोग के टर्म्स एंड रेफरेंस (TOR) का अभी ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बार केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है.
कैसे तय होगी सैलरी?
केंद्र सरकार एक विशिष्ट अवधि के लिए वेतन आयोग का गठन करती है, जिसका मुख्य कार्य केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन ढांचे को निर्धारित करना है. इसका प्रभाव न केवल मूल वेतन और अन्य भत्तों पर पड़ता है, बल्कि पेंशनभोगियों (pensioners) को भी इसका सीधा लाभ मिलता है. आठवां वेतन आयोग, सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) का स्थान लेगा, जिसे 2016 में लागू किया गया था.
केन्द्रीय वेतन आयोग (Central Pay Commission) के सिफारिश में प्रमुख होता है पे मैट्रिक्स (pay-matrix). ये वो सिस्टम होता है, जो लेवल्स और सर्विस (service) के समय के आधार पर सैलरी तय करता है. ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्रीय सेंट्रल पे कमीशन इस बार फिटमैंट फैक्टर (fitment factor) 2.57 से बढ़ाकर 2.86 किया जा सकता है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी का पे लेवल-1 पर मौजूदा समय में सैलरी 18 हजार रुपये है, तो उसकी सैलरी आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने के बाद बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है. लेवल टू के स्टाफ की सैलरी (staf salary) 19,900 से बढ़कर 56,914 रुपये, लेवल 3 की सैलरी 21,700 रुपये बढ़कर 62,062 रुपये तक हो सकती है.
इसी तरह से लेवल 6 की सैलरी में 35400 रुपये तक इजाफा होकर ये 1 लाख रुपये के ऊपर जा सकती है. वहीं लेवल 10 के ऑफिसर्स जिसमें आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) शामिल है, उनकी सैलरी 56,100 रुपये से बढ़कर 1.6 लाख रुपये हो सकती है.