Salary Hike: केंद्रीय सरकार के लेवल 1 से 10 तक के कर्मचारियों की सैलरी में कितना होगा ईजाफा

HR Breaking News (Salary incriment in 8th Pay Commission) । सरकार ने इसी महीने 16 जनवरी को नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान की है। नए वेतन आयोग की सिफारिशें फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) के आधार पर तय होती है। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी के लिए अलग-अलग विशेषज्ञों की राय आ रही थी। लेकिन सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में ईजाफा कम करने जा रही है। केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर में 2.57 प्रतिशत तक का ही ईजाफा कर सकती है।
इस साल के अंत तक वेतन आयोग को देनी होगी रिपोर्ट
नए वेतन आयोग की सिफारिशें अगले साल 1 जनवरी 2026 से लागू होने जा रही है। ऐसे में वेतन आयोग को 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) से संबंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं को पूरा करके उनकी रिपोर्ट (Pay Commission Report submit to government) सरकार को सौंपनी होगी। हमारे देश में हर साल में नए वेतन आयोग (New Pay Commission formed in Every Ten Year) का गठन होता है। वेतन आयोग का गठन सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में ईजाफा करने के लिए होता है।
7वें वेतन आयोग में मिलती थी केवल इतनी सैलरी
सरकारी कर्मचारियों को पिछले वेतन आयोग (Last Pay Commission) में लेवल 5 (Level 5 employees) के कर्मचारियों को 29200 रुपये मिलते हैं, जिनके 8 वें वेतन (Salary in 8th Pay Commission) में बढ़कर 83512, लेवल-6 के लिए 101244, लेवल -7 के 44990 रुपये से 128000 रुपये और लेवल 8 के कर्मचारियों 47600 रुपये से 136136 पहुंचने की उम्मीद है, जबकि लेवल-9 के कर्माचारियों की सैलरी 53100 रुपये बढ़कर 151866 और लेवल- 10 के कर्मचारियों की तनख्वाह 56100 रुपये से 160446 रुपये होने की उम्मीद है।
एक्रोयड फॉर्मूले पर तय होगी कर्मचारियों की सैलरी
वेतन आयोग नए वेतन आयोग की सिफारिशों में एक्रोयड फॉर्मूले (akroyd formulas) का इस्तेमाल करता है। 7वें वेतन आयोग ने भी एक्रोयड फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मूल वेतन (Minimun Basic Salary) 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था. इस वेतन वृद्धि की गणना उस समय जीवन-यापन की लागत और पोषण संबंधी आवश्यकताओं के आधार पर की गई थी.
लेवल 1 से 10 तक कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी?
सभी की रिपोर्ट के अनुसार अगर ऐसा होता है तो लेवल-1 के (Level 1 Employees)कर्मचारियों की सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 51480 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, लेवल 2 के कर्माचारियों का वेतन 19900 रुपये से 56 914 रुपये, लेवल-3 के कर्मचारियों का वेतन 21700 रुपये से 62062 रुपये और लेवल 4 के कर्मियों की सैलरी 25500 रुपये से बढ़कर 72930 रुपये हो जाएगा। इससे पहले कई वेतन आयोग विशेषज्ञों ने कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर में ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका जताई थी।