home page

Sasur Bahu: 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचा ली शादी, दोनों में ऐसे शुरू हुआ था प्यार

बड़हलगंज से ताजा मामला सामने आया है। जहां 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से शादी कर ली । जोकि आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
 | 
Sasur Bahu: 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू से रचा ली शादी, दोनों में ऐसे शुरू हुआ था प्यार

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 70 साल के एक बुजुर्ग के 28 साल की अपनी बहू के साथ शादी रचाने की खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया पर भी ये शादी चर्चा का विषय बन गई है. बड़हलगंज पुलिस थाना के चौकीदार कैलाश यादव (70) इस क्षेत्र के छपिया उमराव गांव के निवासी हैं. 5 दिन पहले उन्होंने अपनी विधवा बहू पूजा से एक मंदिर में विवाह किया. पूजा महज 28 वर्ष की है और वह चार साल पहले अपने पति की मौत के बाद से ही अपने ससुर के साथ रह रही है.


पूजा उम्र में कैलाश से 42 वर्ष छोटी है, लेकिन उसने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी की है. बड़हलगंज पुलिस थाना ने इस बात की पुष्टि की है कि इस अनोखी शादी के संबंध में दोनों में से किसी की ओर से भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस के मुताबिक, कैलाश के तीन बेटे थे, जिनमें से पूजा का पति सबसे छोटा था. उसका बड़ा बेटा भी छपिया उमराव गांव में रहता है, जबकि दूसरा बेटा बड़हलगंज पुलिस थाना के लिए भोजन बनाता है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, चूंकि शादी के कुछ ही समय बाद पूजा के पति की मौत हो गई थी, इसलिए उसकी कोई संतान नहीं है और कैलाश की पत्नी 12 साल पहले गुजर गई थी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कुछ लोग पूजा से शादी करने में रुचि दिखा रहे थे, लेकिन कैलाश ने उसे खुद ही शादी का प्रस्ताव दे दिया, जिसके बाद दोनों ने एक मंदिर में जाकर ब्याह रचा लिया.