Sasur Bahu Ka Honeymoon : पति को छोड़, ससुर के साथ हनीमून पर गई नई नवेली दुल्हन
अफेयर की खबर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इन दिनों एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ससुर को अपनी बहू से प्यार हो गया। बहू को घर आए कुछ ही दिन हुए थे कि ससुर और बहू दोनों हनीमून मनाने चले गए। जाने पूरी कहानी-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। राजस्थान के बूंदी जिले से है। खबर हैरान करने वाली है। 68 सल के पिता जिस पर घर की जिम्मेदारी थी, वही अपनी 22 साल की बहू को अपने साथ ले गया। पीछे बीमार पत्नी और बिना शादीशुदा बेटी रह गए हैं। बेटा कमाने के लिए गया था और पूरा परिवार का पेट पाल रहा था। लेकिन अब थाने के चक्कर काट रहा है। पूरा मामला अवैध संबधों से जुड़ा हुआ है। बूंदी जिले की सदर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला सिलोर गांव का है।
ये भी पढ़ें : Relationship : लड़कियां ऐसे लड़कों को करती हैं पसंद, देखते ही हो जाती हैं दीवानी
कुछ महीने पहले दुल्हन बनकर आई थी इश्कबाज बहू
पुलिस ने बताया कि पवन नाम के युवक ने केस दर्ज कराया है। उसने दर्ज कराया कि वह घरों में आरसीसीसी डालने का काम करता है। घर में सौतेले पिता रमेश घर संभालते हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि कुछ महीनों पहले ही उसकी शादी कोमल के साथ हुई थी और अब उसके एक बेटी है जिसकी उम्र करीब दो साल है। पवन ने पुलिस को बताया कि पहले पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी की थी और रमेश उसके सौतेले पिता हैं। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि पिता ऐसा कर सकते हैं।
एक बार गए तो फिर लौटे नहीं ससुर और बहू
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: ऐसे पुरुषों के पास भागी- भागी चली आती हैं महिलाएं, इस काम की करती है जिद्द
पवन ने पुलिस को बताया कि वह 14 फरवरी को भी काम पर गया था। सवेरे काम पर जाने से पहले पत्नी ने कहा था कि उसे महिला बीमारी के कारण डॉक्टर के जाना है , तो पवन ने कहा था कि वह पिता के साथ जा सकती है। मानो पिता रमेश की मन की मुराद पूरी हो गई हो। उसके बाद क्या था ससुर अपनी बहू को बिठा ले गया बाइक पर, साथ में दो साल की पोती भी थी। ऐसे भागे की आज जक वापस नहीं लौटे। पवन ने कुछ दिन पहले पुलिस थाने में केस दर्ज कराया और अब यह मामला सामने आया है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। उधर सदर पुलिस कह रही है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।