School Holiday : यूपी, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
School Holiday List - देश के अधिकांश राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। वहीं कुछ ऐसे राज्य भी है जहां पर पिछले दिनों मूसलाधार बारिश हुई है जिसके चलते जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों में स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे।
HR Breaking News (ब्यूरो)। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भयानक बारिश का सितम जारी है। कई जगहों पर जलभराव और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है।
मुंबई के कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है। यूपी के भी कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से मुंबई के साथ ही उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है। जानें आपके शहर में स्कूल बंद (school holiday) के लिए क्या आदेश है।
कर्नाटक में बारिश के चलते छुट्टी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जैसे तटीय इलाकों में बारिश से मुश्किल हो रही है। इस वजह से ज्यादातर जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज 12 जुलाई तक बंद (Schools Closed in Karnataka)रखने के आदेश दिए गए है।
यूपी में कब तक छुट्टी
यूपी के शाहजहांपुर में 13 जुलाई तक आठवीं तक के परिषदीय स्कूलों को बंद (School Holiday in UP) रखने का आदेश दिया गया है। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि डीएम के आदेश पर 13 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। अब स्कूल 14 जुलाई को खुलेंगे। शाहजहांपुर डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि बाढ़ को देखते हुए 11 से 13 जुलाई तक परिषदीय स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं गुरुवार यानी 12 जुलाई को पीलीभीत के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई।
हिमाचल में बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक (Monsoon Updqate) होगा। जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहेगा और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 29 जुलाई तक मानसून की छुट्टियां होंगी।