home page

NCR के इन इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, नोटिफिकेशन हुआ जारी

NCR - हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि एनसीआर के इन इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ग्रेनो में 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है...
 | 
NCR के इन इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज, नोटिफिकेशन हुआ जारी

 HR Breaking News, Digital Desk-  ग्रेनो में 21 से 25 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। इन दोनों मेगा इवेंट में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सोमवार को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। जनपद में 21 और 22 सितंबर को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अवकाश रहेगा। वहीं, 22 सितंबर को बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो 2023 और 22 से 24 सितंबर के बीच बुद्ध इंटरनैशनल सर्किट पर मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन किया जा रहा है। इन दोनों इवेंट में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। इनमें भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। यही वजह है कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने बताया कि 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद तथा 22 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखा गया है।

छुट्टी का शेड्यूल-

डीआईओएस डॉ.धर्मवीर सिंह ने बताया कि आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर कॉलेज, सहायता प्राप्त विद्यालय और गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूल 22 को बंद रहेंगे। 21 सितंबर को दो बजे से पहले हर हाल में छुट्टी करनी होगी। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संचालित हो रहे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और यूनिवर्सिटी 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे। इन उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर और बच्चों की संख्या अधिक रहती है, ऐसे में इन जगह पर दो दिन का अवकाश रहेगा।


 

24वीं मंजिल से गिरकर मौत-

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सौंदर्यम सोसायटी में रविवार देर रात 24वीं मंजिल से गिरकर एक छात्र मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला है कि छात्र बालकनी के रास्ते फ्लैट में घुसते वक्त फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।

मेट्रो के आगे कूदी युवती-

ब्लू लाइन मेट्रो की द्वारका जाने वाले रूट पर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में युवती का एक हाथ कट गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत भी गंभीर है।