home page

इश्क मे Seema Haider और Jyoti Maurya ने पार कर दी हदें, पर तरीके अलग अलग

देश में सीमा हैदर और ज्योति मौर्या का मामला खूब चर्चा में है। सभी लोगों का ध्यान इन लोगों ने अपनी ओर खींचा हुआ है। लोग इनकी लव स्टोरी को एक साथ  जोड़ रहे हैं।

 | 
इश्क मे Seema Haider और Jyoti Maurya ने पार कर दी हदें, पर तरीके अलग अलग

HR BREAKING NEWS : सोशल मीडिया से लेकर टीवी मीडिया में इन दिनों दो महिलाएं खूब चर्चा बटोर रही हैं. ये दोनों महिलाएं अपनी-अपनी लव स्टोरी को लेकर हेडलाइन में बनी हुईं हैं. इनमें से एक महिला का नाम सीमा हैदर है और दूसरी का ज्योति मौर्य. सीमा हैदर को हिंदुस्तानी शख्स से प्यार होता है और वह उसके साथ रहने के लिए पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंचती हैं. वहीं ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारी हैं जिनपर आरोप लग रहा है कि SDM बनने के बाद उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया.,


लोग क्यों जोड़ रहे दोनों की लव स्टोरी

UP News : एसडीएम ज्योति मौर्या का जिसके साथ अफेयर, अब उसके घर भी मचा बवाल


लोग सीमा हैदर और ज्योति मौर्य की लव स्टोरी को जोड़ रहे हैं. सीमा हैदर की जहां तारीफ की जा रही है तो वहीं ज्योति मौर्य को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सीमा ने अपने प्यार को हासिल करने के लिए सरहद पार कर दी. उन्होंने सचिन के साथ जीने और मरने की कसम खा ली. वह वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हैं. उन्हें डर है कि पाकिस्तान में उन्हें मार दिया जाएगा.


सीमा अपने पहले पति गुलाम हैदर को तलाक देना चाहती हैं. लेकिन गुलाम हैदर सीमा को छोड़ने को तैयार नहीं है. गुलाम का कहना है कि सीमा पाकिस्तान आ जाए, मैं संभाल लूंगा. लेकिन सीमा का कहना है कि वह सचिन के साथ सेफ है. 

SDM Jyoti Maurya और जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे में किसके पास है ज्यादा पावर

बता दें कि सीमा और सचिन को ऑनलाइन प्यार हुआ था. दोनों नेपाल के रास्ते भारत पहुंचे. दोनों की गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन अब वे जमानत पर बाहर हैं.


ये लव स्टोरी बताती है कि अगर प्यार सच्चा हो तो रास्ते में जितनी भी बाधाएं आएं वो पार हो जाती हैं. वहीं, ज्योति मौर्य की कहानी ऐसी है जिसमें एक पति की बेबसी सामने आती है. ज्योति के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई. ज्योति परीक्षा पास करके एसडीएम भी बन गईं और उनका अफेयर कमांडेंट मनीष दुबे से है. आलोक के मुताबिक, ज्योति मौर्य ने अफेयर के बाद मेरे खिलाफ दहेज का झूठा केस दर्ज करा दिया.

अधिकारियों के मुताबिक, मनीष का पहले भी कई महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के रहने वाले हैं. वह पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. शादी के बाद ज्योति का पीसीएस में चयन हुआ. उनके पति ने अपनी शिकायत में मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

UP News : एसडीएम ज्योति मौर्या का जिसके साथ अफेयर, अब उसके घर भी मचा बवाल

विभागीय जांच में मनीष दुबे को विभाग की छवि खराब करने का जिम्मेदार पाया गया है, जिसके बाद उन्हें होम गार्ड जिला कमांडेंट के पद से निलंबित करने की सिफारिश की गई है. बता दें कि मनीष दुबे की तैनाती गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के तौर पर है. मनीष और ज्योति के बीच हुई कथित चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इतन ही नहीं, आलोक ने 2020 में दोनों को रंगे पकड़ने का भी दावा किया था.
 

News Hub