home page

Seema Haider Case : सामने आया सीमा का एक और लवर, इंटरनेट पर कह दी ये बात

Viral Video  : पकिस्तान से अपने लवर के पास नॉएडा आ पहुंची Seema Haider इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है, और सरहद पार एक पाकिस्तानी का इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जो खुद को सीमा का दूसरा लवर बता रहा है, आइये जानते हैं क्या है मामला  

 | 
सामने आया सीमा का एक और लवर, इंटरनेट पर कह दी ये बात 

HR Breaking News, New Delhi : सीमा एक, किस्से अनेक. पाकिस्तान से भागकर भारत आने वाली महिला सीमा हैदर को लेकर हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है. कभी उसका लिंक सऊदी अरब से जुड़ता है, तो कभी नेपाल, तो कभी पाकिस्तान से. कौन है सीमा, और वह भारत क्यों आई है. यह लाख टके का सवाल है. खुफिया एजेंसियां इस मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई हैं. कोई उसे जासूस बता रहा है, तो कोई 'प्रेमिका', तो कोई 'फ्रॉड'. सही जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया था, तब उसके पास से तीन फर्जी आधार कार्ड, चार मोबाइल, पाकिस्तानी सीम, दो वीसीआर कैसेट और उसके चार बच्चों के प्रमाण पत्र मिले हैं.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

जानिए सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड ने क्या कहा...

स बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर का एक और 'आशिक' सामने आया है. एक युवक ने दावा किया है कि सीमा हैदर और वह पिछले दो सालों से एक दूसरे के संपर्क में हैं. पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ने इस युवक का इंटरव्यू प्रसारित किया है. इस इंटरव्यू में युवक ने दावा किया है कि पबजी गेम के जरिए ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे.

उसके अनुसार दोनों ने मुलाकात की और फिर शादी करने की योजना भी बनाई. हालांकि, अपने इंटरव्यू में उसने जो कुछ कहा, उस पर यकीन करना शायद मुश्किल होगा. उस युवक ने दावा किया है कि सीमा हैदर को क्रिकेट का बहुत शौक है. उसके अनुसार इस शौक को पूरा करने के लिए सीमा किसी भी हद तक जा सकती है.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

युवक के मुताबिक सीमा क्रिकेट मैच देखने के लिए ही भारत गई है और एक बार जब विश्वकप खत्म हो जाएगा, वह फिर से पाकिस्तान लौट जाएगी. इस युवक की कहानी पर शायद ही किसी को भरोसा होगा. उलटे उस युवक के दावे ने इस शक को और अधिक गहरा कर दिया है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है.

उस युवक ने यह भी कहा है कि सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर है. गुलाम पाकिस्तानी है. गुलाम पहले रिक्शा चलाता था. बाद में वह सऊदी अरब चला गया. उसके अनुसार उसने सीमा को जो भी पैसे दिए थे, वह घर खरीदने के लिए थे. लेकिन सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत भाग गई.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

चार बच्चों संग क्यों भारत आई सीमा हैदर - अब यहां से कई सारे सवाल उठते हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह अपने चार बच्चों के साथ भारत क्यों आई ? भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि वह पाकिस्तान की जासूस है. उनके अनुसार सीमा आईएसआई के एक नए मॉड्यूल के तहत भारत भेजी गई है और एक बार जब यह प्रयोग सफल हो जाता, तो इसी तरीके से जासूसों को भारत भेजा जाता.

सीमा पाकिस्तान से सऊदी अरब, वहां से नेपाल और फिर नेपाल के रास्ते भारत आई है. जब सीमा से जासूसी को लेकर सवाल पूछे गए, तो उसने कहा कि वह अपने बच्चों के भविष्य को दांव पर क्यों लगाती ? पर ये भी तो हो सकता है कि अपने आप को छिपाने के लिए सीमा हैदर ने यह रास्ता अख्तियार किया हो.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

इसी तरह से जब सीमा से पूछा गया कि वह इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी कैसे बोल लेती है, इस पर सीमा ने कहा कि वह बहुत ज्यादा अंग्रेजी नहीं बोलती है, हां, अंग्रेजी के कुछ शब्दों का प्रयोग जरूर करती है.

क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाएगा, इस सवाल पर सीमा ने कहा कि अगर उसे भेजा गया, तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाएगा. उसने तो यहां तक कह दिया कि वह मरना पसंद करेगी, लेकिन पाकिस्तन नहीं जाएगी.

कहां रह रही है सीमा - फिलहाल सीमा ग्रेटर नोएडा के सचिन ठाकुर नाम के एक युवक के साथ रह रही है. सीमा ने कहा कि वह इस्लाम धर्म छोड़ रही है. वह हिंदू बन गई है. वह यह भी दावा कर रही है कि उसने सचिन ठाकुर को अपना पति मान लिया है. उसने बच्चों के भी नाम बदल रखे हैं. सीमा के अनुसार वे दोनों पबजी गेम के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे.

सीमा को लेकर गहरा शक इसलिए पैदा होता है, क्योंकि दो दिन पहले मुंबई पुलिस को एक व्हाट्सएप कॉल आया था. इसमें कहा गया था कि सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटने दो, नहीं तो भारत में 26/11 जैसी घटना हो सकती है. यह जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार युवक ने ऊर्दू में बात की थी. पुलिस इस कॉल की जांच कर रही है.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

कब हुई थी सीमा की गिरफ्तारी - सीमा की गिरफ्तारी चार जुलाई को की गई थी. उस पर नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत में घुसने का आरोप लगा. सचिन ठाकुर को उसे पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किया गया. दोनों ही अभी जमानत पर हैं.

सीमा का दावा है कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में उसने सचिन ठाकुर से शादी की है. उसके बाद वह 13 मई को भारत आ गई. दोनों ग्रेटर नोएडा में रहने लगे. पुलिस की जानकारी में यह भी बात आई है कि सीमा ने अपने पूर्व पति गुलाम हैदर को मैसेज किया था. इस पर सीमा ने जवाब दिया कि उसने पहले पति को इसलिए मैसेज किया ताकि वह पाकिस्तान जाकर अपनी पहली पत्नी का ख्याल रख सके.

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

News Hub