Seema Haider : अपने प्यार को पाने आई सीमा हैदर क्या सच में जासूस है, पूछताछ में लगा पता
SeemaHaider : सीमा हैदर का मामला भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चल रहा है। पाकिस्तान की जनता इस बात पर बहुत गुस्सा है। आइए जानते हैं क्या यह सच में जासुस है।

HR BREAKING NEWS : पाकिस्तान से दुबई और नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान की मीडिया में उनकी खूब चर्चा हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सीमा अपने प्यार को परवान चढ़ाने तीन बॉर्डर को कूच कर इंडिया पहुंच गई। अब सीमा को भारत में शक की नजर से देखा जा रहा है, क्योंकि उसके पास 4 बच्चे भी हैं।
कई बातें ऐसी हैं, जिससे सीमा पर जासूसी एजेंट होने का शक है। ऐसे कई एंगल पर यूपी एटीएस की टीम उनसे पूछताछ भी कर रही हैं, जिनसे चीजों को गंभीरता से पूछा जा रहा है। मीडिया के सामने सीमा बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि मुझे हिंदुओं पर यकीन हैं और अब वो भारत में ही रहना चाहती है।
ये भी जानें : Noida और ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में 3 गुना बढ़े प्रोपर्टी के दाम, चेक करें नए रेट
एटीएस ने की 8 घंटे पूछताछ
यूपी एटीएस की टीम ने सीमा हैदर से करीब 8 घंटे पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया। इतना ही नहीं सचिन के साथ शादी करने वाली सीमा कई बड़े खुलासे भी कर रही है। सीमा ने एटीएस को बताया कि पब्जी के जरिए वो सचिन के करीब आई थीं। यहीं से प्यार और मोहब्बत का शुरूर चढ़ना शुरू हो गया। हद तो जब हो गई तब सीमा मार्च महीने में सचिन से मिलने नेपाल पहुंच गई।
नेपाल में दोनों करीब 7 दिन तक रहे और बाद में वे वापस चली गईं। इस दौरान सीमा ने वादा किया कि मैं इस बार आपके मुल्क जरूरी आऊंगी। यूपी एटीएस के सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। सभी के मन यह सवाल है कि सीमा हैदर चार बच्चों को लेकर कैसे भारत पहुंच गई, जिसे किसी ने रोका नहीं। महिला अपनी उम्र 28 साल बताी है, जिसका पति अब दुंबई में रहता।
ये भी पढ़ें : ITR रिफंड भरने के बाद भी खाते में नहीं आएगा पैसा, जानिए नया नियम
खुल सकते हैं कई बड़े राज
तीन सीमाओं को पार कर आईं सीमा हैदर से चांज का काम जारी है, जहां अब कई राज खुल सकते हैं। क्या वाकई सीमा अपना प्यार पाने पिया के पास रहने आई है या फिर इसमें कोई गहरा राज छिपा है। जांच एंजेंसियों के मुताबिक, सीमा के मोबाइल से कई राज खुलने की उम्मीद है। वैसे सीमा ने मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर दिया है। जल्द ही सीमा का मोबाइल डेटा रिकवर किया जाना संभव माना जा रहा है।