home page

बढ़ने लगी Seema Haider की मुश्किलें, पति सचिन के साथ हो सकती है गिरफ़्तार

पाकिस्तान से भाग कर नॉएडा आई सीमा हैदर को आज कौन नहीं जानता, सीमा हैदर पाकिस्तान में अपने पति को छोड़ कर आयी थी और काफी समय से इंडिया मी रह रही है | हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है की जल्दी ही सीमा हैदर और उसका पति सचिन को पुलिस पकड़ सकती है | क्या है ये मामला, आइये डिटेल में जानते है 
 | 
eafg

HR Breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश के नोएडा (noida news) में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी सीमा गुलाम हैदर (seema haider latets news) और सचिन मीणा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान के सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर के वकील ने गृह मंत्रालय भारत सरकार और नेपाल व पाकिस्तान के दूतावास में शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि सचिन मीणा और सीमा हैदर (seema haider) ने गुलाम हैदर के बच्चों का अपहरण कर गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार कर नेपाल का कानून तोड़ते हुए भारत में अवैध तरीके से लाए हैं. यहां पर उन बच्चों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

UP news : प्रेमी को घर बुलाते ही महिला भूली पति के घर आने का समय, हस्बैंड ने दोनों को देख लिया इस हालत में

फिर से बढ़ी मुश्किलें
एक बार फिर से अब सीमा हैदर और सचिन मीणा (sachin meena) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीमा के पुराने पति पाकिस्तान निवासी गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सूरजपुर जिला न्यायालय में सचिन मीणा व सीमा हैदर सहित कई लोगों के खिलाफ याचिका दाखिल की है. याचिका में इन सभी को आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही मोमिन मलिक ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए सीमा हैदर और सचिन मीणा के खिलाफ बच्चों का अपहरण करने की शिकायत गृह मंत्रालय भारत सरकार से की गई है. वहीं गलत तरीके से नेपाल-भारत बॉर्डर पार करके भारत आने पर नेपाल का कानून तोड़ने और बच्चों को गलत तरीके से डिटेन करने पर और उनका धर्म परिवर्तन करने के खिलाफ नेपाल दूतावास व पाकिस्तान दूतावास में भी शिकायत की गई है.


जल्द ही होगी कानूनी कार्रवाई
मोमिन मलिक ने बताया कि बच्चों को गलत तरीके से भारत लेकर आने और उनका धर्म परिवर्तन करवाने के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो नेपाल में शिकायत की गई है. इसके बाद नेपाल पुलिस जल्द ही भारत सरकार और यहां की पुलिस से संपर्क कर सचिन मीणा और सीमा हैदर से पूछताछ करेगी और बच्चों को बरामद कर नेपाल लेकर जाएगी. इसके साथ ही मोमिन मलिक ने बताया कि नेपाल के उस होटल के मालिक ने भी सचिन मीणा और सीमा हैदर के खिलाफ नेपाल पुलिस से शिकायत की है. जहां पर ये दोनों एक सप्ताह के लिए रुके थे. वहां इन्होंने अपना नाम व पता गलत बताया था. इस मामले में भी जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

SBI ने 20 करोड़ ग्राहकों को कर दिया खुश, अब 15 मिनट में मिलेगा लोन

सीमा-सचिन के वकील ने दिया जवाब
इस मामले पर सीमा और सचिन के वकील डॉक्टर एपी सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में रहते हुए सभी बच्चे सीमा हैदर के पास ही रहते थे. सीमा हैदर के पिता की जब मौत हो गई. उसके बाद सीमा हैदर की सचिन से जानकारी हुई. फिर दोनों में प्रेम हो गया. उसके बाद सीमा और सचिन नेपाल के एक होटल में मिले. जहां पर सीमा ने बताया कि वह अपने बच्चों को भी अपने साथ रखेगी. इस पर सचिन ने भी सहमति दी. उसके बाद सीमा अपने बच्चों को लेकर नेपाल होते हुए भारत पहुंच गई. 

सीमा ने दी सफाई
सीमा हैदर (seema haider big news) ने बताया कि उसे लगभग एक साल यह बताते बताते हो गया है कि उसका गुलाम हैदर से तलाक हो गया था. जब गुलाम हैदर से तलाक हुआ था. तो उनके तीन बच्चे थे और वह गर्भवती थी. जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मायके में रहती थी. पिता की मृत्यु के बाद उनका सचिन से संपर्क हुआ और उसके बाद वह चार बच्चों को लेकर भारत में सचिन के घर में रह रही है. यहां पर उनके बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर रहे हैं और मोदी और योगी के राज में उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित है.

SBI ने 20 करोड़ ग्राहकों को कर दिया खुश, अब 15 मिनट में मिलेगा लोन