Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, रेल के किराए में मिलेगी इतनी छूट
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन के लिए गुड न्यूज है। दरअसल रेल किराए (train fares) में छूट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 2020 में केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन को रेल किराए में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया था। इससे पहले सीनियर सिटीजन को रेल किराए में 53 प्रतिशत छूट दी जाती थी।

Hr Breaking News (ब्यूरो) : देश में ट्रेन का नेटवर्क सबसे बड़ा है। भारत में जितने लोग दिन में ट्रेन में सफर करते हैं, इससे कम तो कई देशों की आबादी है। ट्रेन आवागमन का देश का सबसे लोकप्रिय साधन है। ट्रेनों में पैसेंजर्स को तमाम सुविधाएं मिलती हैं। इन सुविधाओं का लाभ अलग-अलग तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen train fare) को ट्रेन में किराए में छूट का लाभ मिल सकता है।
ये भी जानें : CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को अब लोन के अलावा एक और मुसीबत का करना पड़ेगा सामना
50 फीसदी की छूट मिलेगी
रेवले की ओर से कोरोना में ट्रेन टिकटों पर मिलने वाली बुजुर्गों (Senior Citizen railways rights) की रियायत को बंद कर दिया गया था। लेकिन, अब एक बार फिर वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए खुशखबरी आ रही है। बुजुर्गों को रेलवे में 50 फीसदी की छूट फिर से मिल सकती है। भारतीय रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरियों को फिर से छूट बहाल की जा सकती है।
रेल मंत्रालय से विचार करने का किया आग्रह
रेलवे की ओर से बुजुर्गों को मिलने वाली किराए में छूट को बंद कर दिया गया था। वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को संसद की एक समिति ने फिर से बहाल करने की मांग उठाई है। समिति ने रेल मंत्रालय से किराए में छूट बहाल (Senior Citizen schemes) करने को लेकर विचार करने का आग्रह किया है। अगर मांग मान ली जाती है तो स्लीपर क्लास और 3rd एसी में वरिष्ठ नागरिकों को टिकट में भारी भरकम छूट मिलेगी।
ये भी जानें : आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट, खाते में आएंगे 2 लाख 15 हजार रुपये
रेलवे पर खर्च का बोझ ज्यादा
मंत्रालय ने अपील मान ली तो सीनियर सिटिजन (Senior Citizen) की बल्ले बल्ले हो जाएगी। इससे फिर से वरिष्ठ नागरिकों को छूट मिलनी शुरु हो जाएगी। वहीं, दिसंबर 2022 में देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे के टिकट के किराए में मिलने वाली रिआयत को अभी के लिए बहाल नहीं कर सकते। उन्होंने रेलवे पर पहले से खर्चे के बोझ का हवाला दिया था।
50 प्रतिशत से ज्यादा मिलती थी छूट
रेलवे मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen rights) को ट्रेन में सफर के लिए किराए में ऑन एवरेज 53 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी। रेलवे की ओर से केवल वरिष्ट नागरिक ही नहीं, दिव्यांगों, विद्यार्थियों व कई प्रकार के मरीजों को छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को पहले छूट मिलती थी, जो मार्च 2020 में बंद की गई थी।
रेल किराए में पुरुषों और महिलाओं को थी अलग-अलग छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे की ओर 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुषों (Senior Citizen railway fare) को 40 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। वहीं महिलाओं के लिए किराए में छूट 50 प्रतिशत और उम्र भी 58 साल से शुरू होती थी। अनेकों ट्रनों में ये छूट लागू होती थी। राजधानी जैसी ट्रेनों में भी छूट का लाभ मिलता था।