home page

Smart Meter: चार दिनों से बिजली गुल, फिर भी स्मार्ट मीटर एप से लगातार कट रहे पैसे, ऐसे चल रहा है खेल

Smart meter latest update: बिजली बिल प्रकिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत की है। लेकिन आपको बता दें, लगातार स्मार्ट मीटर से जुडी शिकायतें (smart meter complaint)  सामने आ रहे है। हाल ही में आये एक मामले में लोगों के लिए स्मार्ट मीटर परेशानी का सबब बन रहा है। सबसे बड़ी शिकायत यह आ रही है कि बिजली (smart meter issue) नहीं होने के बावजूद स्मार्ट मीटर से पैसे कट रहे हैं। आइए जानते है इसके बारे बारे में-
 | 
Smart Meter: चार दिनों से  बिजली गुल, फिर भी स्मार्ट मीटर एप से लगातार कट रहे पैसे, ऐसे चल रहा है खेल 

HR Breaking News, Digital Desk- भोजपुर के प्रखंड सरैयां बाजार के दुकानदार समेत अन्य लोगों के लिए स्मार्ट मीटर जंजाल (Smart meter problem) बनते जा रहा है। ग्रामीण विनोद ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है। उन लोगों को अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज (smart meter recharge) करने के लिए ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Gold Price Today 11 July 2024: कहां पहुंच गए सोना-चांदी के रेट, फटाफट चेक करें 22 और 24 कैरेट गोल्ड के भाव

 

बिजली ना होने पर भी कट रहे पैसे

टोल फ्री नंबर 1912 पर फोन करने के बाद भी इनके समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाता है। दुकानदार अभिषेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि विगत शुक्रवार से मेरे दुकान में बिजली (smart meter bill)  नहीं आ रही है। इसके बावजूद प्रतिदिन मीटर से 8 से 10 रुपया बिल कट जाता है। इस समस्या के शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होता है।

LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन

दुकानदार ने सुनाई आपबीती

दुकानदार नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में चार दिन से बिजली गायब है। इसके बावजूद प्रतिदिन स्मार्ट मीटर का बिल कट रहा है। बिजली नहीं आने से दुकान भी प्रभावित (smart meter defects) रहता है। साथ में बिजली बिल भी देना पड़ रहा है। ग्रामीण मृदुल उपाध्याय ने बताया कि पहले की तुलना में अभी स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल ज्यादा (smart meter bill issue) आ रहा है। वहीं, बड़हरा के जूनियर इंजीनियर शिव प्रसाद ने बताया कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या है, तो पावर सब स्टेशन में चले जाएं, उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा।