home page

Teacher Student : महिला टीचर ने 10वीं के स्टूडेंट से बनाए संबंध, फिर युवक की गर्लफ्रेंड ने खोले राज

माता-पिता के साथ गुरु ही शिष्य को सही गलत का मतलब बताता है। लेकिन यहां तो मामला कुछ और ही है। महिला टीचर का 10 वीं कक्षा के स्टूडेंट से अफेयर चल रहा था। टीचर ने कई बार संबंध भी बनाए। 

 | 
Teacher Student : महिला टीचर ने 10वीं के स्टूडेंट से बनाए संबंध, फिर युवक की गर्लफ्रेंड ने खोले राज

HR Breaking News (नई दिल्ली)। अमेरिका के शहर डनबरी कनेक्टीकट में एक स्कूल टीचर को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर से संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस टीचर के इस कुकृत्य का खुलासा तब हुआ कि जब किशोर की पूर्व प्रेमिका ने इस मामले में खुलासा किया।

केला मूनी नाम की 24 वर्षीय टीचर डनबरी हाईस्कूल में 2014 से पढ़ाना शुरू किया था। वह स्कूल में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पढ़ा रही हैं। कुछ दिनों के बाद ही मूनी के स्कूल में छात्रों से दोस्ताना संबंध विकसित हो गए। इसके बाद वह धीरे-धीरे 10वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र से गहरे संबंध विकसित कर लिए।

ये भी पढ़ें : 17 साल की युवती को शराब पिलाकर एक ही रात में दो बार दरिंदगी


एक दिन टीचर मूनी ने छात्र को स्कूल बंद होने के बाद एक कार्यक्रम के लिए बुलाया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद टीचर ने लड़के को हेलोवीन दिखाने का बहाना बनाकर दूसरे जगह ले गई और वहां पर छात्र से शारीरिक संबध बनाए।


कार में दो महिलाओं ने बनाए छात्र से संबंध

लड़के ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पहली बार में दो महिलाओं ने कार में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके दो घटना के दो सप्ताह बाद टीचर मूनी ने छात्र को उसके घर से बुला ले गई और शराब पिलाया था। छात्र के नशे में हो जाने पर उसके साथ दो लोगों ने एक जंगली इलाके में शारीरिक संबंध बनाए।

लेकिन कुछ दिनों बाद टीचर के लिए छात्र से यौन संबंध बनाना आम बात हो गई ‌जिससे आस-पास के लोगों में मूनी और छात्र के संबंधों के बारे में चर्चा होने लगी जिसके बारे में टीचर ने अपने स्कूल के दो सहायक प्रधानाचार्यों से शिकायत की।

शिकायत में टीचर ने बताया कि छात्र खुद ही से इस तरह का झूठ फैला रहा है। उसने बताया कि छात्र की इस हरकत से उसे छात्रों को पढ़ाने में भी मुश्किल हो रही है। टीचर ने प्रिंसिपल से आग्रह किया कि वे छात्र से इस बारे में बात करें ताकि वह अफवाह न फैलाए।


छात्र की एक्स गर्लफ्रेंड ने खोले राज


टीचर ने पीड़ित छात्र जो जब क्लास में शांत रहने के लिए कहा तो उसकी पूर्व प्रेमिका ने टीचर की वो सारी हरकतों के बारे में सबको बता दिया जिसे लेकर चर्चा हो रही थी।

इसके बाद स्कूल प्रशासन ने लड़के की पूर्व प्रेमिका को बुलाकर सारे मामले के बारे में जानकारी देने को कहा और लड़के को भी अंदर बुलाया और सही-सही पूरी बात बताने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें : Tourist Spots : बुढ़ापे से पहले घूम आएं ये 10 खूबसूरत जगह

पुलिस के अनुसार, सात सप्ताह की जांच में मूनी और छात्र के बीच हुई मेलों को देखा गया जिसमें पाया गया कि जिस दौरान उसने छात्र को शराब पिलाई थी उस दौरान टीचर प्रशासनिक छुट्टी पर थी। पुलिस जब मूनी कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट ने मामले को यह कहकर खारिज कर दिया कि मूनी के खिलाफ यौन शोषण का कोई ठोस सबूत नहीं है।