home page

Tenant Rights : किराये पर घर लेने से पहले जान लें ये 5 इंपोर्टेंट बातें

house on rent - हर किसी के पास खुद का मकान नहीं होता है। दूसरे शहरों में जाकर नौकरी करने वाले लोगों को किराय के मकान में रहना पड़ता है। अगर आप भी किराये के मकान में रहते हैं या स्फिट होने की तैयारी कर रहे हैं। तो कुछ बातें पर गौर करना बहुत जरूरी है। आइए नीचे खबर में जानते हैं -  

 | 
Tenant Rights : किराये पर घर लेने से पहले जान लें ये 5 इंपोर्टेंट बातें

HR Breaking News (ब्यूरो)। देशभर के लाखों लोग रोजगार की तलाश में अपने गांव या कस्बों को छोड़कर बड़े शहरों का रुख करते हैं, जहां उन्हें रहने के लिए किराये पर घर भी लेना होता है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में ऐसे तमाम लोग किराये के घर में रहते हैं, सभी अपनी जरूरत के हिसाब से रूम या फिर फ्लैट लेते हैं और उसका किराया चुकाते हैं। किराये पर रहने वाले लोगों के लिए कुछ चीजों का खयाल रखना भी काफी जरूरी है, जिससे उन्हें आगे परेशानी नहीं होगी। आज हम उन्हीं बातों के बारे में आपको बता रहे हैं। 

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश, ज्यादा हुआ तो आ जाएगी आयकर विभाग की टीम

नियम और शर्तों को लेकर बात


अगर आप किराये पर घर (Tenant Rights) ले रहे हैं तो सबसे पहले मकान मालिक से सभी नियम और शर्तें जान लें। रात में कितने बजे तक घर पर आ सकते हैं या फिर कौन सी चीजें घर पर नहीं कर सकते, ये सब कुछ आपको पहले ही पता होना चाहिए। 

रेंट एग्रीमेंट जरूरी


किराये पर रहने से पहले रेंट एग्रीमेंट  (rent agreement) जरूर बना लें, एग्रीमेंट में ये चीज देख लें कि किराया कितना लिखा है और बाकी चार्ज के बारे में क्या लिखा गया है। रेंट एग्रीमेंट पर मकान मालिक के भी साइन होने जरूरी हैं और इसकी एक कॉपी संभाल कर रख लें। 

इंटरनेट कनेक्टिविटी


कई घर ऐसे होते हैं, जहां पर मोबाइल नेटवर्क बिल्कुल नहीं आते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले ये चेक कर लें कि घर के अंदर हर कमरे में मोबाइल नेटवर्क आ रहे हैं या फिर नहीं। ऐसा नहीं करने पर आगे आपको परेशानी हो सकती है। 

बिजली-पानी का बिल


जिस घर को आप किराये पर ले रहे हैं, उसमें किस तरह का मीटर लगा हुआ है और मकान मालिक आपसे प्रति यूनिट कितना चार्ज वसूलेगा, इस बात को पहले से ही क्लियर कर लें। बिजली और पानी के बिल को लेकर हर चीज क्लियर रखें।

Gold Rate : धड़ाम गिरा सोना, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट

घर में रखी चीजों की जांच


आपको शिफ्ट होने के बाद सबसे पहला काम ये करना है कि घर में रखी चीजों की तस्वीरें लेनी हैं, जिससे आपको बाद में ये नहीं कहा जा सके कि आपने कुछ चीजों को नुकसान पहुंचाया है। अगर कोई चीज टूटी है या खराब है तो इसकी जानकारी तुरंत मकान मालिक को दें।