Haryana वालों को सरकार की सौगात, इन 5 जिलों में बनेंगी 6 IMT, 35,500 एकड़ जमीन पर होगा विकास
HR Breaking News (Haryana News) वैसे तो हरियाणा शहर में सरकार की ओर से कई मुख्य प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब हाल ही में हरियाणा में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (Industrial Model Town in Haryana) को बसाए जाने की योजना तैयार की गई है। हरियाणा में इन 6 नई IMT 35,500 एकड़ जमीन पर विकसित की जाएगी। हरियाणा के इन प्रोजेक्ट से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। आइए खबर में जातने हैं कि किन 5 जिलों में ये 6 IMT बनाई जाएंगी।
इन छह IMT पर शुरू हुआ काम
वैसे तो हरियाणा में कुल 10 नई औद्यौगिक मॉडल टाउनशिप (Haryana New industrial model township) बनाए जाने का प्लान है। इन टाउनशिप में से से एक आइएमटी जापानी निवेशकों के सहयोग से विकसित की जाने वाली होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से एक हफ्ते के जापान दौरे में विदेशी इन्वेस्टर्स के साथ ही नई आइएमटी का रोडमैप (New IMT roadmap) को शेयर कर दिया गया है।
अब इस दौरे में मुख्यमंत्री वैश्विक इन्वेस्टर्स एक्सिबिशन में हरियाणा पंडाल का दौरा करने के साथ ही निवेशकों को राज्य में इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस प्रोजेक्ट (Haryana New Projects) के पहले चरण में छह आइएमटी पर काम की शुरुआत हो गई है, इस प्रोजेक्ट पर किसानों की ओर से करीब 7000 एकड़ जमीन देने के लिए पोर्टल पर अप्लाई किया है।।
आगामी 5 सालों में बसाई जाएगी नई टाउनशिप
अब हरियाणा के इन नई आइएमटी में विदेशी इन्वेस्टर्स की अहम भूमिका रहने वाली है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) का आगामी पांच सालों में इन सभी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप को बसाने का प्लान है। हरियाणा में इन नए प्रोजेक्ट (New projects in Haryana) के विकासिकरण से हरियाणा की वैश्विक औद्योगिक पहचान को नई दिशा मिलेगी। अभी फिलहाल में तो जापान अपने कुल इन्वेस्टमेंट का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा में इन्वेस्ट कर रहा है। गुरुग्राम में ही 600 से ज्यादा जापानी कंपनियां एक्टिव है।
जानिए क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद
आज से तकरीबन 5 साल पहले साल 2020 में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) की ओर से जापान दौरा किया गया था तो उसके बाद इंडिया-जापान फास्ट ट्रैक मैकेनिज्म का गठन हुआ। इस गठन का मकसद जापानी इन्वेस्टर्स के लिए भारत और हरियाणा को इन्वेस्ट के लिए सुगम बनाना है। उद्योग मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए हरियाणा की भूमिका अहम होने वाली है।
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर देश कपंनियों में जापानी कंपनियां अहम भूमिका निभा रही हैं। प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) यानी एनसीआर जगहों को औद्योगिक दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाएं तैयार कर ली है। अब सरकार की यह पहल इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेंगी और साथ ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं तकनीकी प्रशिक्षण और औद्योगिक विकास के नए रास्ते भी खुल सकेंगे।
अभी सरकार को है इतनी जमीन की जरूरत
सरकार को हरियाणा के 5 जिलों में 6 नई आईएमटी (Haryana New IMT) विकसित करने के लिए 35 हजार 500 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। हरियाणा के इन 5 जिलों में अंबाला, जींद, रेवाड़ी, फरीदाबाद और पलवल का नाम शामिल है,और इस प्रोजेक्ट (Haryana New Projects) के लिए किसानों के लिए खुद की इच्छा से जमीन देने के लिए 31 अगस्त तक पोर्टल ओपन किया गया था। ऐसे में तकरीबन 7000 एकड़ भूमि का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। ऐसे में सरकार अधिक जमीन के लिए बार फिर पोर्टल ओपन कर सकती है। किसी भी किसान की जमीन उनकी इच्छा से ली जाएगी या फिर लैंड पूलिंग पालिसी और बातचीत के जरिए जमीन ली जाएगी।
