LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों के काटे जाएंगे कनेक्शन

HR Breaking News : LPG Cylinder Connection eKYC- एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामनें आई है। आपको बता दे की हाल ही में LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है की फर्जी तरीके से ब्लैक में सिलेंडर(Cylinder black in fake manner)लेने वाले या गलत कनेक्शन पर हर महीने सिलेंडर उठाने वालों की खैर नहीं है। सरकार (government latest updates)के नए एक्शन से अब इन सारे फर्जी कनेक्शनों पर लगाम लगेगी।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Minister Hardeep Singh Puri)ने बताया कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां फर्जी उपभोक्ताओं को हटाने के लिए रसोई गैस ग्राहकों का Aadhaar के जरिये e-KYC वेरिफिकेशन कर रही हैं। Aadhaar की मदद से e-KYC के प्रोसेस से उन फर्जी ग्राहकों का कनेक्शन काटा जाएगा, जिनके नाम पर बुक किए गए सिलेंडर का कॉमर्शियल इस्तेमाल(commercial use of cylinder)किया जाता है।
कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर का अंतर (Difference between domestic and commercial cylinders)
आपको बता दें कि परिवारों को मिलने वाला घरेलू 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 803 रुपये (लगभग 56.5 रुपये प्रति किलोग्राम) की दर से तेल कंपनियां (oil companies latest updates)बेचती हैं, जबकि होटल एवं रेस्तरां जैसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर 1,646 रुपये (86.3 रुपये प्रति किलोग्राम) में मिलता है।
इन लोगो का कटेगा कनेक्शन
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट में कहा, "पेट्रोलियम विपणन कंपनियां LPG ग्राहकों के लिए आधार के माध्यम से e-KYC सत्यापन कर रही हैं, ताकि उन फर्जी ग्राहकों को हटाया जा सके, जिनके नाम पर कुछ गैस वितरक अक्सर वाणिज्यिक सिलेंडर बुक करते हैं। यह प्रक्रिया आठ महीने से अधिक समय से लागू है।"
उनका यह पोस्ट केरल विधानसभा (Kerala Assembly)में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन के जवाब में आया है, जिन्होंने इस निर्णय के चलते आम आदमी को 'अप्रत्याशित मुश्किल' पेश आने की बात कही थी। सतीशन ने पुरी को लिखे एक पत्र में यह मामला उठाया था।
सरकार ने अनिवार्य किया e-KYC (Central government latest updates)
उन्होंने पत्र में लिखा था, "पता चला है कि केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की वैधता सुनिश्चित करने के लिए गैस कनेक्शन का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। हालांकि, वैध ग्राहकों की पहचान (Identification of legitimate customers)के लिए सत्यापन अनिवार्य है, लेकिन संबंधित गैस एजेंसियों पर इस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्णय से आम LPG धारकों को असुविधा हुई है।"
इस तरह की जाती है Aadhaar से LPG के लिए e-KYC
इसके जवाब में पुरी ने कहा कि गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले कर्मचारी ग्राहक की पहचान से संबंधित विवरण को सत्यापित करते हैं। कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर ऐप के माध्यम से ग्राहक के आधार की पुष्टि करते हैं। हालांकि, ग्राहक अपनी सुविधानुसार वितरक शोरूम से भी संपर्क कर सकते हैं।इसके अलावा ग्राहक गैस वितरक कंपनी के ऐप के जरिये भी अपना e-KYC पूरा कर सकते हैं।