home page

Ganga Expressway के पास औद्योगिक गलियारा बनेगा विकास का पहिया, सरकार ने की बड़ी तैयारी शुरू

industrial corridor : यूवी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नए नए औरद्योगिक गलियारे का निर्माण होने वाला है। ये सरकार की एक बड़ी पहल रहने वाली है। बता दें कि ये औद्योगिक गलियारा (industrial corridor in UP) गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी। 

 | 
Ganga Expressway के पास औद्योगिक गलियारा बनेगा विकास का पहिया, सरकार ने की बड़ी तैयारी शुरू

HR Breaking News - (Ganga Expressway) अब गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक नया और बेहतर औद्योगिक गलियारे बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इस एक्सप्रेसवे (industrial corridor on Ganga Expressway) के बनने की वजह से आम लोगों को रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। इसके अलावा यहां पर निवेश के भी कई नए और शानदार मौके मिलने वाले हैं। आइए जानते है इस बारे में। 

बदली जाएगी औद्योगिक तस्वीर-

जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे एक औद्योगिक गलियारे को विकसित  किया जाने वाला है।  इसको केंद्र में रखकर अब निवेश (Real estate investment tips) आमंत्रित करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। जिले में पहले से ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4 के अंतर्गत लाई गई 56 परियोजनाओं ने औद्योगिक तस्वीर को बदलना शुरू कर दिया है। इस परियोजनाओं (industrial corridor Project) के लिए कुल 3,347 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसमें से अब तक 29 प्रोजेक्ट कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किये जा चुके हैं और 2,150 करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है।


रोजगार के मिलेंगे नए मौके-

इन परियोजनाओं की वजह से एक हजार से ज्यादा रोजगार के मौके भी बनने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज, ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क, को प्ले प्राइवेट लिमिटेड, वेदांत एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड, (Agriculture Private Limited) लेमन ट्री होटल और जीनियस गर्ल्स स्कूल जैसी परियोजनाएं प्रमुख रूप से धरातल पर पहुंच गई है।

इसकी वजह से जिले की औद्योगिक पहचान को नई मजबूती मिल गई है। अब प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5 (Industrial corridor in UP) की तैयारियां चल रही हैं और उद्योग विभाग का फोकस अधिक से अधिक निवेश की ओर आकर्षित हो रहा है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।


औद्योगिक केंद्र के रूप में होगा स्थापित-

सबसे अहम बता तो ये हैं कि यूपीडा द्वारा बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के औद्योगिक गलियारे को बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाने वाला है। इसमें देश-विदेश के निवेशकों को जोड़ने के प्रयास चल रहा हैं। इस गलियारे के जरिए संभल न सिर्फ औद्योगिक केंद्र (industrial center) के रूप में स्थापित किये जाने वाले हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं।

 

प्लेज पार्क में भी बड़ी निवेशकों की रूचि-

इसके साथ ही गांव में विकसित किए जा रहे हिंदुस्तान प्लेज पार्क में भी निवेशकों (Real estate market investment tips) को आकर्षित करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। यहां उद्योगों की स्थापना से जिले को एक नई औद्योगिक पहचान मिलने वाली है।

फिलहाल चल रही परियोजनाओं (New city Project) की प्रगति और अब तक आए निवेश के आधार पर साफ रही है कि संभल तेजी से औद्योगिक मानचित्र पर अपनी जगह बना रहा है और आने वाले वर्षों में जिले को नए निवेश, नए उद्योग और नए रोजगार के भी नए मौके मिलने वाले हैं।