बारिश के मौसम में घूमने के लिए Delhi की ये 5 जगहे हैं बेहद खास
best place to visit in delhi - भीषण गर्मी से कुछ ही दिनों में राहत मिलने वाली है एक दो दिन में मानूसन की बारिश शुरू होने वाली है। ऐसे में लोग बिजी लाइफस्टाइल और टेंशनों से दूर कहीं एंजॉय करने और नई नई जगहों पर जैसे पहाड़ों में घूमने के लिए जाते हैं। अगर अपने परिवार और दोस्तों या पार्टनर के साथ मानसून का मजा लेना चाहते हैं। तो आज हम आपको दिल्ली कि पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां एक बार जाने के बाद वापस आने का मन नहीं करेगा। आइए जानते हैं -
HR Breaking News (ब्यूरो)। जैसे ही मानसून आता है तो सभी के दिमाग में एक खयाल आता है कि क्यों नहीं कहीं घूमने चले। हरियाली से भरे पहाड़ और बारिश के पानी से लबा-लब भरी नदियां। ऐसे में बारिश का मौसम उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट होता है जिन्हें सुहाने मौसम में घूमने का शौक होता है। बारिश में प्रकृति के नजारे बहुत मनमोहक हो जाते हैं।
ऐसे में कई लोग हरियाली वाली और खुली जगह पर जाकर इस मौसम का आनंद लेना चाहते हैं। साथ ही इस मौसम में पार्टनर के साथ घूमने का मजा ही कुछ अलग है। अगर अपने पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो दिल्ली में स्थित इन जगहों पर जा सकते हैं।
लोधी गार्डन
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली में खूबसूरत जगहों में लोधी गार्डन (Lodhi Garden) भी पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां आपको हरियाली और खूबसूरत फूल देखने को मिलेंगे जो बारिश के मौसम में और भी ज्यादा सुहावने लगते हैं। इसलिए बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ लोधी गार्डन घूमने का मजा ही अलग है।
पुराना किला
दिल्ली का पुराना किला (Old Fort of Delhi) भी बारिश के मौसम में पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट प्लेस (Best place to visit) है। ये प्रगति मैदान के पास स्थित है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। अगर आप पार्टनर के साथ शांति वाली जगह पर जाना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं। साथ ही यहां आप झील में बोटिंग करने का मजा ले सकते हैं।
हौज खास विलेज
घूमने के लिए दिल्ली में हौज खास (Delhi Hauz Khas) विलेज बेहद फेमस जगहों में से एक है। आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यहां भी जा सकते हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं। आप भी अपने पार्टनर के साथ यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। हौज खास विलेज में गार्डन और झील है ऐसे में बारिश के मौसम में यहां आपको बेहद प्रकृति दृश्य देखने को मिलेगा। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर शांति के कुछ पल बिता सकते हैं।
कुतुब मीनार
बारिश के मौसम में आप कुतुब मीनार (Qutub Minar) भी जा सकते हैं। यहां आप हरियाली और प्रकृति का खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा। साथ ही आप आसपास मौजूद रेस्टोरेंट और कैफे (Restaurants and Cafes in Delhi) में अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं।