नवंबर तक तैयार हो जाएगा UP का ये एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने जारी किए निर्देश
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में इस समय कई एक्सप्रेसवे का कार्य प्रगति पर है। इनके कार्यों पर खुद सीएम योगी भी लगातार निगरानी रखे हुए हैं। राज्य में अब एक और नया एक्सप्रेसवे (UP expressway news) नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। सीएम योगी ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर निर्देश जारी किए हैं। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।
HR Breaking News - (UP new expressway)। उत्तर प्रदेश में अब लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। कई एक्सप्रेसवे तो बनकर तैयार हो चुके तो कई पर कार्य चल रहा है। प्रदेश का एक और खास एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) इसी साल नवंबर माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस पर फिलहाल दिन रात कार्य जारी है। यह नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP longest expressway) के कई बड़े शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी (CM yogi) आदित्यनाथ इस एक्सप्रेसवे को बनाने की हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अब सीएम योगी ने इस एक्सप्रेसवे को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।
2 बड़े एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे-
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का आज से लगभग 4 साल पहले 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi) ने शिलान्यास किया था। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) और बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्ट किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास में एक नई मिसाल कायम करेगा। इस एक्सप्रेसवे के साथ साथ औद्योगिक गलियारे को विकसित किया जाएगा, जिस कारण प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
85 प्रतिशत काम हो चुका पूरा-
सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway news) की निर्माण प्रगति को लेकर कहा है कि इस 6 लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसे आगे 8 लेन का बनाया जाएगा, 594 किलोमीटर लम्बा यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी को सीधा प्रयागराज (Prayagraj news) से जोड़ेगा। 2019 में इस एक्सप्रेसवे को बनाने का प्लान बनाया था और 2020 इसे स्वीकृति मिली तो तभी से इस एक्सप्रेसवे को लेकर सभी प्रक्रियाएं तेज कर दी गई।
गंगा एक्सप्रेसवे की ये हैं बड़ी खूबियां -
गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP expressway news) ही नहीं बल्कि देश के बड़े एक्सप्रेसवे में शामिल है। इसके लिए 18 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। चार पैकेजों में बन रहे इस एक्सप्रेसवे का काम नवम्ब तक पूरा हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम मोदी ने शाहजहांपुर में किया था। यहीं पर अन्तरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी (Shahjahanpur runway) बनाई गई है जो विमानों की आपात लैंडिंग के काम आ सकेगी।
इस हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की नाइट लैंडिंग भी हो सकेगी। इस पट्टी का उपयोग एंबुलेंस व अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP me nya expressway) को पूरा होने तक 36 हजार करोड़ से भी अधिक लागत आएगी।
इन क्षेत्रों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी -
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway kab bnega) बनने से शाहजहांपुर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, मेरठ सेहापुड़, बुलन्दशहर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली की कनेक्टिविटी सीधी प्रयागराज से हो जाएगी। इसका निर्माण होते ही 2 नवम्बर को यह एक्सप्रेसवे जनता के लिए समर्पित किया जा सकेगा। इसके बाद लाखों वाहन इस एक्सप्रेसवे से फर्राटा भर सकेंगे। यह एक्सप्रेसवे महाकुंभ (mahakumbh in UP) जैसे मेलों में पहुंचने के लिए न केवल यूपी के लोगों के लिए अहम साबित होगा बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।
ये निर्देश दिए हैं सीएम योगी ने-
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा है कि अब प्रदेश में प्रयागराज से दूसरे शहरों को जोड़ने के लिए प्रोजेक्ट (ganga expressway project) शुरू किए जाएंगे। राज्य में काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर, सोनभद्र, मेरठ और हरिद्वार से प्रयागराज की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार नया प्लान भी बना रही है। इसी कड़ी में फिलहाल गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर सीएम योगी (UP CM yogi) ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसके निर्माण में देरी न हो और किसी प्रक्रिया में अड़चन न आए, इसके लिए हर कार्य फटाफट पूरा करें।
