home page

IAS टीना डाबी 13 साल बड़े IAS से करेंगी दूसरी शादी, पिछले साल अतहर आमिर से हुआ था तलाक

Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी (tina dabi ) ने इससे पहले अतहर खान (athar khan) से 2018 में शादी की थी. यह शादी दो साल से अधिक नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक (Divorce) ले लिया था. वहीं टीना डाबी (tina dabi ) के दूल्‍हे बनने जा रहे प्रदीप (Pradeep) महाराष्‍ट्र में जन्‍मे हैं और चुरु जिले के कलेक्‍टर (Collector) भी रह चुके हैं. वह यूपीएससी (UPSC) करने से पहले एमबीबीएस (MBBS) कर चुके थे. पढिये टीना डाबी की पूरी कहानी
 | 
tina dabi biography hindi age marriage pradeep gawande photo video and more

जयपुर(HR BREAKING NEWS). राजस्‍थान कैडर (Rajasthan Cadre) के 2016 बैच की आईएएस और यूपीएससी की टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) दोबारा शादी (wedding) करने जा रही हैं. टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी भी आईएएस हैं.

tina dabi pradeep gawande love story
tina dabi pradeep gawande love story

उनका नाम प्रदीप गवांडे (tina dabi pradeep gawande love story) है, वह 2013 बैच के आईएएस हैं. दोनों ने ही अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक साथ फोटो भी शेयर की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही 22 अप्रैल को जयपुर स्थित निजी होटल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.


आईएएस टीना डाबी ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी. यह शादी दो साल से अधिक नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वहीं टीना डाबी के दूल्‍हे बनने जा रहे प्रदीप महाराष्‍ट्र में जन्‍मे हैं और चुरु जिले के कलेक्‍टर भी रह चुके हैं. वह यूपीएससी करने से पहले एमबीबीएस कर चुके थे.


टीना डाबी और प्रदीप ने इंस्‍टाग्राम पर एक साथ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो के कैप्‍शन में टीना ने लिखा है, ‘पोस्ट में लिखा-  


पोस्ट में लिखा- 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो' (tina dabi instagram post)


IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे (IAS Tina Dabi Pradeep Gawande photo) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो'। इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।

IAS Tina Dabi was married to Athar Khan in 2018
IAS Tina Dabi was married to Athar Khan in 2018


2018 में हुई थी पहली शादी (IAS Tina Dabi was married to Athar Khan in 2018)


बता दें कि यूपीएससी में टॉपर रहीं टीना डाबी ने उसी साल दूसरे स्‍थान पर रहे अतहर खान से शादी करके सुर्खियां बंटोरी थीं. दोनों के बीच ट्रेनिंग के दौरान प्रेम बढ़ा था. इसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे को डेट किया था और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

Who is Pradeep Gawande whom Tina Dabi is going to marry
IAS Tina Dabi was married to Athar Khan in 2018


एमबीबीएस करने के बाद 2013 में आईएएस बने गवांडे (Who is Pradeep Gawande whom Tina Dabi is going to marry)


मूलरूप से डॉक्टर प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एमबीबीएस करने के बाद आईएएस बने। 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस गवांडे ने बूंदी में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर ट्रेनिंग की।

 

ट्रेनिंग पीरियड में 2015 में रसायन उर्वरक मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेट्री और धौलपुर में एसडीएम के तौर पर काम किया। नवंबर 2016 से मई 2018 तक जोधपुर जिला परिषद के सीईओ, अप्रैल 2018 से फरवरी 2020 तक बीकानेर नगर परिषद के सीईओ रह चुके हैं। वह 2 जुलाई 2020 से 6 जनवरी 2021 तक चूरू कलेक्टर भी रहे। इसके बाद 4 जनवरी 2021 से अक्टूबर तक आरएसएलडीसी के एमडी के पद पर काम किया।

रिश्वत कांड में नाम आने पर उनका तबादला आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम विभाग के डायरेक्टर के पद पर कर दिया गया था। तब से उसी पोस्ट पर हैं।

tina dabi, upsc, upsc topper, ias, marriage, tina dabi marriage, tina dabi age, tina dabi instagram, tina dabi husband name, tina dabi marriage age, tina dabi latest video, tina dabi pradeep gawande love story, tina dabi biography hindi age marriage pradeep gawande photo video and more,टीना डाबी, आईएएस, शादी, यूपीएससी, यूपीएससी टॉपर

News Hub