home page

Toll Plaza : 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम

Toll Plaza Rule : जब भी कोई वाहनचालक किसी एक शहर से दूसरे शहर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग या हाइवे को क्रॉस करता है तो उसे टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। अब हाल ही में NHAI की ओर  से टोल प्लाजा (highway toll plaza rule ) को लेकर कुछ नए नियम बनाए गए हैं। NHAI के इन नए नियमों के तहत अब 1 टोज प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा के बीच की दूरी कितनी होनी चाहिए। इस बारे में बताया गया है।
 | 
Toll Plaza : 2 टोल प्लाजा के बीच कितनी होगी दूरी, NHAI ने बताया नियम

HR Breaking News -(Toll Plaza )। टोल प्लाजा पर कितना टोल देना है, यह बात आपके प्लाजा की दूरी और डेस्टिनेशन पर निर्भर करता है। अब पिछले कुछ समय में देश में कई नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए  गए हैं और इनके साथ ही टोल टैक्स भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन अब NHAI के नियमों के तहत वाहनचालक एक खास परिस्थिति में बगैर टोल टैक्स (how to pay 0 toll tax ) दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही एनएचएआई के नियमों के तहत 2 टोल प्लाजा के बीच इतनी दूरी होनी चाहिए।

टोल प्लाजा को लेकर एनएचएआई के नियम-


एनएचएआई के नियमों (NHAI rules) के मुताबिक, अगर टोल बूथ से वाहनों की लाइन 100 मीटर तक लंबी बन गई है तो ऐसे में गाड़ियों को लाइन छोटी करने के लिए बगैर भुगतान के निकाला जाएगा एनएचएआई ने 2021 में भुगतान को लेकर कुछ नियम बनाए थे, जिसके तहत टोल भुगतान का अधिकतम समय 10 सेकेंड निर्धारित किया गया है। इसी को देखते हुए यह नियम बनाया गया कि पीक आवर्स में भी टोल पर लगी लाइन 100 मीटर से लंबी नहीं हो सकती है। इन नियमों के चलते हर टोल लेन में बूथ से 100 मीटर (100 meter queue rule on toll tax )की दूरी पर एक पीली पट्टी खींची जाती है। गाड़ियों की लाइन के इस रेखा के पार करते ही टोल को फ्री कर दिया जाता है और जैसे ही लाइन 100 मीटर के अंदर आ जाती है तो वैसे ही टोल टैक्स दोबारा वसूला जाने लगता है।


जानिए क्या कहता है 60 किलोमीटर रूल-


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भी दो प्लाजा के बीच के डिस्टेंस को लेकर नियम बनाया है। सड़क परिवहन के फी रूल (fee rules for road transport) 2008 के मुताबिक, किसी भी हाईवे पर 2 टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होना ही चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि 60 किलोमीटर के अंदर हाईवे पर एक ही टोल प्लाजा (what is a toll plaza) रहे। हालांकि इनके बीच का अंतर कम हो सकता है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कई बार जगह की कमी, ट्रैफिक, कंजेशन आदि कारणों के चलते 60 किलोमीटर (60 kilometer rule of toll tax ) के दायरे में 2 टोल प्लाजा हो सकते हैं।

क्यों दिया जाता है रोड टैक्स -


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाहन चालक द्वारा रोड टैक्स का भुगतान (Payment of Road Tax)आरटीओ को किया जाता है। रोड टैक्स (difference between toll tax and road tax )का भुगतान इसलिए किया जाता है, क्योंकि राज्य के अंदर की कई सड़कों को इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, बता दें कि टोल टैक्स (what is toll tax )एक खास सड़क, मुख्यत: हाईवे या एक्सप्रेसवे पर वसूला जाता है। सरकार के पास इस टोल का पैसा नहीं जाता है, बल्कि टोल कलेक्शन उस हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी या फिर एनएचएआई को किया जाता है।