Tomato Price Today : सातवें आसमान से धड़ाम गिरे टमाटर के रेट, अब मिल रहा इतने रुपये किलो
HR Breaking News, Digital Desk- लखनऊ शहर में भारत सरकार की ओर से एनसीसीएफ द्वारा मोबाइल वैन से की जा रही टमाटर की बिक्री रविवार को दस नए स्थानों पर हो रही है। एनसीसीएफ के एके सिंह ने बताया कि मोबाइल वैन से 70 रुपये किलो कीमत पर टमाटर बेचा जा रहा है। लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच संबंधित स्थानों से टमाटर खरीद सकते हैं।
आज यहां मिलेगा टमाटर-
- नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के सामने
- अलीगंज में आंचलिक विज्ञान केंद्र के पास
- जानकीपुरम में मुलायम चौराहा के पास
- इंदिरानगर में लेखराज चौराहा के पास
- कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज के पास
- विकासनगर मामा चौराहा
- आशियाना में बंगला बाजार पुलिस चौकी के पास
- निरालानगर में आरएमएल डालीगंज फ्लाईओवर के पास
- गोमतीनगर में हुसड़िया चौराहा के पास
- मड़ियांव चौराहा।
