Haryana से यूपी तक का सफर होगा आसान, 1024 करोड़ की लागत से नया मेट्रो प्रोजेक्ट मंजूर
Metro Projects :हरियाणा से यूपी तक के सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब हाल ही में सरकार की ओर से नए मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है और इस प्रोजेक्ट (Metro Projects) में 1024 करोड़ की लागत आंकी गई है। इसका फायदा यह होगी कि इससे हरियाणा से यूपी का सफर बेहद आसान होगा।
HR Breaking News (Metro Projects) अब हरियाणा-यूपी के कई इलाकों की कनेक्टविटी को सुगम बनाने के लिए सरकार की ओर से नए प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। मेट्रो के इस नए प्रोजेक्ट से यात्री पर्यावरणर अनुकूल यात्रा का आनंद ले सकेंगे और साथ ही इस प्रोजेक्ट से यात्रा का समय कम होने के साथ ही ट्रेफिक का दबाव कम होगा। आइए खबर में जानते हैं कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण (construction of metro project) कहां से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
हरियाणा सरकार (Haryana Government) के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने इस प्रोजेक्ट (Metro Projects In Delhi) को दोनों राज्यों के साझा विकास के लिए नया कदम बताया है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि मंझावली-जेवर रास्ता एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिससे हरियाणा और यूपी के बीच मजबूत कनेक्टिविटी स्थापित होगी।
फरीदाबाद जाने के लिए नहीं बदलनी होगी मेट्रो
दरअसल, आपको बता दें कि दिल्ली की अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए मेट्रो की गोल्डन लाइन के विस्तार और मंझावली पुल की अप्रोच रोड (Manjhawali bridge approach road) का निर्माण किया जाएगा। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और हरियाणा के कई हिस्सों में बेहतर कनेक्टिविटी होगी। राजधानी में गोल्डन लाइन (Golden Line in Delhi) के इस विस्तार से तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा, इसका फायदा यह होगा कि इससे अब फरीदाबाद जाने के लिए कालकाजी होकर मेट्रो को नहीं बदलना पड़ेगा।
कितनी आएगी प्रोजेक्ट की लागत
वैसे तो अभी तक लोगों को मंडी हाउस या मजेंटा लाइन से कालकाजी से होते हुए फरीदाबाद जाना पड़ता था। लेकिन, अब इस नए रूट से फरीदाबाद जाना सुगम होगा। लंबाई की बात करें तो नए मेट्रो कॉरिडोर (Delhi metro corridor) की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर के आस-पास होगी और लागत के तौर पर इसमे कुल 1024।8 करोड़ की लागत आंकी गई है।
कितने समय में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इस नए प्रोजेक्ट में नए मेट्रो स्टेशन (new metro station) का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे आसपास के हिस्सों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गोल्डन लाइन (Golden Line in Delhi) का यह विस्तार अगले 3 साल में पूरा किया जा सकता है। वैसे तो अभी यात्रियों को नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी होकर जाना पड़ता था और वहां से मेट्रो बदलनी पड़ती है, जिसमे 15 मिनट का ज्यादा वक्त लग जाता है।
पहले लगता था 30 मिनट का ज्यादा वक्त
अब राजधानी दिल्ली में गोल्डन लाइन (Delhi Golden Line Updates) की शुरुआत से समय की बचत होगी और आपक कम समय में सीधे तुगलकाबाद पहुंच सकेंगे। फरीदाबाद जाने के लिए अभी तो कालकाजी से मेट्रो पकड़नी होती है और मेट्रो पकड़ने के लिए 1 किमी पैदल चलना पड़ता है, जिसमे 30 मिनट लग जाते हैं, लेकिन अब गोल्डन लाइन की शुरुआत से यह समय बचेगा।
फरीदाबाद से यूपी का आवागमन सुगम
हरियाणा ओर यूपी को कनेक्ट करने वाले मंझावली पुल की अप्रोच रोड के निर्माण (construction of approach road) का काम भी शुरू हो गया है, जिसके पूरा हेाते ही फरीदाबाद से यूपी का आवागमन सुगम होगा और यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा मंझावली पुल बनकर तैयार हो चुका है। जैसे ही इस पुल की चौड़ाई बढ़ती है तो उसके बाद 500 मीटर तक सड़क को बनाया जाएगा। यूपी की सीमा में तकरीबन 6.4 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा की तरफ से 1.7 किमी अप्रोच रोड को भी इससे कनेक्ट किया जाना है, जिसमे लगभग 66.50 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है।
