unmarried couples rights : क्या अनमैरिड कपल होटल के एक कमरे में रूक सकते हैं, जानिये नियम कानून

HR Breaking News, Digital Desk, (unmarried couples rights) : शादीशुदा कपल्स के लिए होटलों में ठहरना काफी आसान होता है, लेकिन वही बिना शादी के जोड़ों को होटलों में ठहरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपने कई बार ऐसी खबरें तो जरूर पढ़ी होंगी कि पुलिस ने होटल में रुके कपल्स को गिरफ्तार कर लिया या उनपर कनूनी मुकदमा करने के लिए लेक्चर देने लगे। ऐसे मामलों में अनमैरिड कपल्स को ये समझ नहीं आता कि करें तो क्या करें, और बिना वजह वो भी कानूनी लफड़े में पड़ जाते हैं। लेकिन जानकर शायद आपको खुशी हो कि गैर शादीशुदा कपल भी होटल में रूम ले सकते हैं और इसे अपराध नहीं माना जाता।
जानकारी के अभाव में लोग इसे अपराध समझ लेते हैं और बिना कोई कारण के कानूनी उलझनों में पड़ जाते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि होटल में ठहरने का कानूनी अधिकार (legal right to stay in hotel) है और इसे कोई अपराध नहीं माना जाता है। लेकिन समाज और प्रशासन इन चीजों में गलत मान सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी भी होटल में अपने पार्टनर (unmarried couples in hotel )के साथ ठहरना है, तो आपको आपके अधिकारों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में सलाहकार के द्वारा होटल में ठहरने के दौरान कानूनी बातें बताई गई हैं और साथ ही रिलेशनशिप एडवाइस भी दी गई है।
क्या अनमैरिड कपल का एक साथ होटल में ठहरना पर पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
अगर आप यह सोच रहे हैं कि अनमैरिड कपल्स एक होटल रूम में ठहरना कोई अपराध है या यह किसी को परेशानी होगी, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। साथ ही यह मानना है कि बिना शादी किए हुए कपल्स को होटल में रुकने से कोई रोक नहीं है। असल में पुलिस उन्हें पकड़ती है जो गलत गतिविधियों में लिप्त होते हैं, जैसे अवैध व्यवसाय, ड्रग्स से जुड़ी घटनाएं या अन्य कानूनी अपराध।
इसलिए कोई भी Unmarried कपल अगर किसी भी होटल में रुकना चाहता है तो वो बेझिझक रुक सकते हैं। उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लिव-इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में रहने वाले कपल्स भी बिना किसी डर के होटल में रूम बुक (book room in hotel) कर सकते हैं और आराम से रह सकते हैं।
जानें अनमैरिड कपल के लिए होटल में ठहरने के कानून
एक्सपर्ट का भी यही कहना है। कि भारत में अविवाहित जोड़ों के होटल में ठहरने पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। दोनों व्यक्तियों का बालिग (18 वर्ष या उससे अधिक) होना जरूरी है। साथ ही, कपल्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि होटल में चेक-इन करते समय दोनों के पास मान्य सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) होना जरूरी है। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। अविवाहित जोड़े इसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप अपने शहर या दूसरे शहर में होटल में रुकना चाह रहे हैं, तो कई अच्छे कपल होटल खुले हैं। आप चाहें तो इन सभी होटलों में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जैसे कई होटल “कपल-फ्रेंडली” के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि होटल में रुकने के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि या सार्वजनिक अशांति से बचें।