UP Expressway : यूपी में बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 167 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
UP Expressway : यूपी में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य तेज हो रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यूपी में आने वाले दिनों में एक और नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से यूपी में एक नई सौगात आने वाली है। ये एक लिंक एक्सप्रेसवे रहने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 167 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाने वाली है।
HR Breaking News (UP New Expressway)। हाल ही में यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। अब यूपी में एक नये एक्सप्रेसवे का निर्माण होने वाला है, जोकि यूपी के लोगों के लिए काफी लाभकारी रहने वाला है। यूपी में इस नए एक्सप्रेसवे (New Expressway) के बनने की वजह से सफर में भी काफी आसानी आने वाली है। वहीं घंटों का सफर भी मिनटों में हो जाएगा। 15.17 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
एक्सप्रेसवे के निर्माण में आया इतना खर्च-
उत्तर प्रदेश सरकार ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे का प्लान बना लिया है। यूपीडा ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित भी कर दी है। 15.17 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च आने वाला है। इस परियोजना की वजह से चित्रकूट और बुंदेलखंड के बीच यातायात सुगम होने वाला है। वहीं पर्यटन को बढ़ावा मिलने वाला है।
इस दिन शुरू होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण-
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) ने चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने की तैयारी शुरू कर दी है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए यूपीडा ने निविदा आमंत्रित की है।
निविदा भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक तय की गई है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होते ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले माह में शुरू होने की संभावना लगाई जा रही है। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) परियोजना को कैबिनेट की पिछली बैठक में मंजूरी दी गई थी।
इतने गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण-
15.17 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) के निर्माण पर 939.67 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी यूपीडा ने तैयार कर दी है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में किया जाने वाला है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कर्वी तहसील के 13 गांवों में 167 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। यूपीडा ने अभी तक 150 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि क्रय कर ली है। यूपीडा के मुताबिक इसी माह में भूमि क्रय का कार्य पूरा कर लिया जाने वाला है।
चित्रकूट धाम तक होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण-
एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि चित्रकूट और बुंदेलखंड को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस एक्सप्रेसवे का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की कोशिश की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे (new expressway)चित्रकूट के भरतकूप के निकट से शुरू होकर चित्रकूट के ग्राम अहमदगंज में समाप्त होने वाला है। चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने वाला है। इसके निर्माण के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी अगले सप्ताह तक पूरी होने की संभावना है।
