UP Expressway : यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, यह होगा रूट, आएगी 900 करोड़ की लागत
UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए योगी सरकार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है। अब हाल ही में सरकार ने प्रदेशवासियों को एक ओर नए लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए सरकार 900 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर है। योगी सरकार प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को और तेजी देने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। इस समय यूपी में पहले से ही छह एक्सप्रेसवे (UP Expressway) पर काम चल रहा है और हाल ही में सरकार ने एक और लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से प्रदेशवासियों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
15 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर खर्च होंगे 900 करोड़ रुपये -
यूपी में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (UP Chitrakoot Link Expressway) बनाने की तैयारी चल रही है। सरकार ने इस लिंक एक्सप्रेसवे को 4 लेन बनाने का निर्णय लिया है। एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर योगी सरकार ने मंगलवार 22 जुलाई को फैसला लिया है। बता दें कि 15 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, उम्मीद यह भी है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे (UP Link Expressway) को 4 लेन से बढ़ाकर 6 लेन किया जा सकता है।
इस बड़े एक्सप्रेसवे से शुरू होकर यहां समाप्त होगा लिंक एक्सप्रेसवे -
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway update) का निर्माण इन्जीनियरिंग प्रोक्योरमेन्ट एवं कन्स्ट्रक्शन (ई०पी०सी०) पद्धति पर 04 लेन (06 लेन विस्तारणीय) चौड़ाई में किया जाना प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय मार्ग संख्या 35/76 पर वाराणसी-बांदा मार्ग के 267 किलोमीटर पर जनपद चित्रकूट के भरतकूप के पास से शुरू होगा। चित्रकूट लंक एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय मार्ग 135 बी0जी0 जनपद चित्रकूट में ग्राम अहमदगंज में समाप्त होगा।
बता दें कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) 15.172 किलोमीटर लंबा बनकर तैयार होगा। इस एक्सप्रेसवे पर करीब 939.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण ई०पी०सी० पद्धति पर कराये जाने एवं 15.172 किलोमीटर लम्बाई में रुपये 939.67 करोड़ की लागत से गठित प्रायोजना प्रस्ताव पर मा० मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
सरकार ने कंपनी के लिए रखी ये शर्तें -
टेंडर की शर्तों के अनुसार चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway News) को बनाने वाली कंपनी को इसे करीब डेढ़ साल में पूरा करना होगा और उसके बाद 5 साल तक इसके रखरखाव का जिम्मा भी उस कंपनी पर ही रहेगा। सरकार की ओर से भी इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने की बात कही गई है। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र का एंट्री प्वाइंट कहा जा सकता है, जो चित्रकूट धाम तक नई तस्वीर पेश करेगा। इसके बनने के बाद प्रदेश में पर्यटन व यातायात के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे।
