UP Expressway : 7 हजार करोड़ से यूपी में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, इन जिलों की जमीन हो जाएगी सोना
UP News : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे, हाईवे और लिंक मार्ग बन रहे हैं। अब प्रदेश में 7 हजार करोड़ रुपये खर्च कर एक और नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway) बनाया जाएगा। प्रदेश सरकार (UP govt) ने इस एक्सप्रेसवे के लिए खास योजना तैयारी की है। यह कई मायनों में प्रदेश के लिए अहम साबित होगा और कई जिलों को आपस में जोड़ेगा। इन जिलों की जमीन के रेट भी अब काफी महंगे हो जाएंगे।

HR Breaking News - (UP new expressway)। उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी अब देश के दूसरे राज्यों से बढ़ती ही जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि उत्तर प्रदेश में अब चारों तरफ कई हाईवे व एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनाए जा रहे हैं। कई तो इनमें से बनकर तैयार हो चुके हैं और वाहनों का आवागमन भी जारी है।
अब यूपी (UP Link Expressway) के आंतरिक भागों में भी एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब प्रदेश में 7 हजार करोड़ से नया एक्सप्रेसवे बनेगा। जहां से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा, वहां करी जमीन सोने से कम नहीं रहेगी। इसके रेट बढ़ने से भू मालिकों को काफी फायदा होगा।
इन शहरों का सफर हो जाएगा आसान-
इस नए एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) के बनने के बाद प्रदेश में यातायात व्यवस्था तो सुधरेगी ही, साथ ही विकास और रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे। यूपी में अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनाए जाने की तैयारी है। इसे 7 हजार करोड़ से बनाया जाएगा। इसके बाद नोएडा से गोरखपुर का सफर तीन घंटे और कम हो जाएगा। अब नोएडा से गोरखपुर केवल 9 घंटे में ही पहुंचा जा सकेगा।
नोयडा से गोरखपुर तक लगेगा कम समय-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली एनसीआर (delhi NCR news), आंबेडकर नगर और आजमगढ़ की दूरी भी कम हो जाएगी। गोरखपुर से लखनऊ का सफर आसान होने के साथ ही नोएडा (noida news) से गोरखपुर तक का सफर भी आसान हो जाएगा। यहां का समय काफी कम हो जाएगा।
इतनी होगी एक्सप्रेसवे की लंबाई-
उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों से एनसीआर (NCR expressway news) की कनेक्टिविटी इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के बनने के बाद बढ़ जाएगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 90 किलोमीटर से भी अधिक होगी। इस समय नोएडा से लखनऊ (noida to lucknow expressway) तक का सफर 7 घंटे में तय होता है, जो 450 किमी से अधिक है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह 4-5 घंटे में ही तय हो सकेगा।
4 लेन का होगा नया लिंक एक्सप्रेसवे-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) शुरुआती चरण में तो 4 लेन का ही बनाया जाएगा। इसका बाद में विस्तार किया जा सकता है। यह आजमगढ़ से जुड़ने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से लखनऊ और फिर सीधा नोएडा पहुंचा जा सकेगा। इससे नोयडा से अन्य शहरों की कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ जाएगी।
ये एक्सप्रेसवे हो रहे अहम साबित-
उत्तर प्रदेश में पहले ही कई एक्सप्रेसवे अहम साबित हो रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway), गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं।