home page

UP Expressway : 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास के साथ बनेगा ये एक्सप्रेसवे, 4700 करोड़ रुपये की आएगी लागत

UP Expressway : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब जल्द ही यूपी में एक ओर एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है, जिस पर काफी समय से तेजी से काम चल रहा है। इस एक्सप्रेसवे पर 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (Expressway News) पर 47 सौ करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में। 

 | 
UP Expressway : 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास के साथ बनेगा ये एक्सप्रेसवे, 4700 करोड़ रुपये की आएगी लागत

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यूपी में अब एक ओर नए एक्सप्रेसवे को लेकर खूब चर्चांए हो रही है, जिसकी अब खुलने को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates) पर 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये एक्सप्रेसवे कहां बनाया जाने वाला है।

कब तक खुल जाएगा यह एक्सप्रेसवे


हम बात कर रहे हैं कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Kanpur-Lucknow Expressway) की। इससे पहले यही बताया जा रहा था कि 30 नवंबर 2025 से यह एक्सप्रेसवे तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी भी इस एक्सप्रेसवे पर काम होना बाकी है। अब बताया जा रहा है कि अगले साल यानी मार्च 2026 में इस पर वाहन दौड़ते हुए नजर आने वाले हैं। ये एक्सप्रेसवे 63 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के एक सेक्शन में लगभग 18 किलोमीटर का एलिवेटेड है जबकि दूसरा सेक्शन 45 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड रूट है। 

 कितनी आएगी लागत


जानकारो के अनुसार इस एक्सप्रेसवे (Up Expressway) का अभी लखनऊ में स्कूटर इंडिया के पास का काम रहता है, जिस पर काम किया जाना है। इस एक्सप्रेसवे के बनने में अभी और वक्त लगेगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे का काम के पूरा होते ही इसे मार्च 2026 में खेल दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 47 सौ करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।

जानिए क्या होंगे एक्सप्रेसवे के रूट


वैसे तो यूपी के एक्सप्रेसवे (UP Expressways) की शुरुआत लखनऊ के शहीद पथ के पास सु इस एकसप्रेसवे की शुरुआत होगी। ये एक्सप्रेसवे यहां से बनी, कांथा, अमरसास के मार्ग से होते हुए कानपुर-लखनऊ नेशनल हाइवे (Lucknow National Highway) के आजाद मार्ग पर गंगाघाट क्षेत्र में गांव कडेर पतारी पर जाकर इसर एक्सप्रेसवे की समाप्ति होगी। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 38 अंडरपास और 4 इंटरचेंज का निर्माण भी किया जाएगा।


कितने घंटे में पूरा होगा सफर


जैसे ही यह एक्सप्रेसवे (UP Expressway) रफ्तार भरने के लिए खुलता है तो कानपुर से लखनऊ के बीच का सफर सुगम होगा। हालांकि अभी फिलहाल तो दोनो शहरों के बीच दूरी को तय करने में 3 घंटे का वक्त लग सकता है, लेकिन अब यह सफर सिर्फ 45 मिनट में ही पूरा हो जाएगा। हालांकि शुरुआत में यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, जिसे बाद में 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। 

कब शुरू हुआ था एक्सप्रेसवे का काम 


सबसे पहले तो आप यह जान लें कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) को बनाने का कार्य जनवरी 2022 में शुरू कर दिया गया था। अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगभग 4 साल पूरे होने को हैं। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को लखनऊ रिंग रोड और गंगा एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट किया जाएगा। एक्सप्रेसवे पर वाहनों को 5 जगहों से आवागमन की सुविधा मिलेगी। जिसमें लखनऊ और उन्नाव के दो-दो क्षेत्र हैं जबकि कानपुर का एक क्षेत्र शामिल है।