home page

UP News : यूपी में 4700 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने निर्माण को दी मंजूरी

UP Expressway News : उत्तर प्रदेश में लगातार सड़कों व एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब 4700 करोड़ की लागत से नया एक्सप्रेसवे (New expressway in UP) बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण को यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। आइये जानते हैं इस नए एक्सप्रेसवे से किन जिलों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

 | 
UP News : यूपी में 4700 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने निर्माण को दी मंजूरी

HR Breaking News - (UP New Expressway) उत्तर प्रदेश सरकार अब दूसरे राज्यों से यूपी के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसी के चलते नए नए एक्सप्रेसवे (UP expressway) प्रदेश में बनाए जा रहे हैं। अब जल्द ही करोड़ों की लागत से एक और नया एक्सप्रेसवे प्रदेश को मिलने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (UP expressway) के बनने के बाद राज्य के कई जिलों का आपस में जुड़ाव हो सकेगा और घंटों का सफर मिनटों में तय हो सकेगा।

कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी-


उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ (Agra-Lucknow Expressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को जोड़ने वाला एक और ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यूपी सरकार (UP govt) की कैबिनेट की बैठक में 50 किमी लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद प्रदेश के कई जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा। प्रदेश सरकार अब एक्सप्रेसवे ग्रिड (Expressway grid) विजन पर काम कर रही है।

6 लेन चौड़ा होगा ये लिंक एक्सप्रेसवे-


छह लेन की चौड़ाई में बनने वाले इस ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को आगे चलकर आठ लेन भी बनाया जा सकता है। इसे EPC (Engineering, Procurement and Construction) मॉडल के अनुसार तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार इस लिंक एक्सप्रेसवे पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है। 


इन जिलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी -


उत्तर प्रदेश में बनने वाले इस नए लिंक एक्सप्रेसवे से लखनऊ-प्रयागराज (Lucknow-Prayagraj expressway) और लखनऊ-कानपुर की कनेक्टिविटी आपस में बढ़ जाएगी। इसके शुरू होने के बाद आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर के बीच का सफर कम समय में पार हो सकेगा। 

बढेंगे रोजगार के नए अवसर-


इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद प्रदेश में विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। लॉजिस्टिक्स व निवेश के नए मौके प्रदेश व अन्य राज्यों के लोगों को प्राप्त हो सकेंगे। खुद सीएम योगी इस दिशा में अहम कदम उठा रहे हैं। NHAI  (national highway authority of india) भी इसमें पूरा सहयोग कर रहा है।

एक्सप्रेसवे ग्रिड बनाने की है तैयारी-


अब उत्तर प्रदेश सरकार एक्सप्रेसवे ग्रिड (UP expressway grid) तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश की पहचान एक ऐसे राज्य के रूप में होगी जहां एक्सप्रेसवे ग्रिड होगा। इस एक्सप्रेसवे ग्रिड का फायदा यह होगा कि यूपी (UP expressway news) की कनेक्टिविटी चारों दिशाओं में देश के दूसरे राज्यों से बढ़ जाएगी।

एक्सप्रेसवे ग्रिड में ये मार्ग होंगे शामिल-

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway)
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway)
गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), जो अभी बनाया जा रहा है।