UP Expressway Updates : यूपी के इस एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग का काम हुआ पूरा, रास्ते में मिलेंगी ये सुविधाएं
UP Expressway Updates : यूपी में नए-नए एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है और अब जल्द ही यूपी का एक ओर एक्सप्रेसवे परिचालन के लिए तैयार होने वाला है। यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग का काम पूरा हो गया है और इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates ) पर वाहनचालको की सुविधाओं के लिए कई सुविधा भी दी जाने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News : (UP Expressway) यूपी में अब सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इसके निर्माण की गति को तेज कर दिया गया है और अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का मुख्य मार्ग का काम पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) के निर्माण से सड़क नेटवर्क की मजबूती के साथ ही लोगों का आवागमन भी सुगम होगा। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस एक्सप्रेसवे के बारे में।
जानिए कौन सी मिलेंगी सुविधाएं
हम बात कर रहे हैं गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) की। बता दें कि छह लेन वाले गंगा एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक विस्तारित किया जा रहा है। इसके मुख्य मार्ग का काम पूरा होने के साथ ही नवंबर तक सर्विस रोड व टोल प्लाजा (Service Road and Toll Plaza) भी बनकर तैयार हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे पर हर किलोमीटर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।
इतनी होगी लंबाई
दो दिन पहले डीएम ने प्रयागराज के ग्राम पंचायत जुड़ापुर दांदू में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) के प्रारंभिक बिंदु पर निर्माण कार्य को लेकर छानबीन की और निरिक्षण से पता चला कि पूरा एक्सप्रेसवे चार हिस्सों में बांटकर बनाया जा रहा है, और इसमे प्रयागराज ग्रुप-चार का हिस्सा है। बात करें लंबाई की तोइस हिस्से की कुल लंबाई 156 किमी है, जिसमें से 15.200 किमी का हिस्सा प्रयागराज जिले के अंतर्गत आता है।
टोल प्लाजा के काम में आई तेजी
जानकारो का कहना है कि मुख्य संरचना आठ लेन में बनाई गई है, जबकि एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Updates) छह लेन का है। इसके मुख्य मार्ग का काम कंप्लिट हो चुका है और सर्विस रोड व टोल प्लाजा का काम चल रहा है, जिसे नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि एक्सप्रेसवे पर पौधरोपण, डिस्प्ले बोर्ड, सड़क लाइट और सुरक्षा के लिए हर किलोमीटर पर कैमरे भी लगा दिए हैं।
सर्विस रोड के निर्माण की रफ्तार
बारिश के चलते सर्विस रोड (service road) के निर्माण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी, लेकिन अब इस प्रोजेक्ट का काम तेजी से किया जा रहा है। डीएम ने इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर और अफसरों से यह कहा है कि जिला प्रशासन (district administration) हर संभव प्रयास करेगा कि कुछ खास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कंप्लिट कर दिया जाए। इस मौके पर कार्यदायी संस्था के प्रशासनिक अधिकारी और यूपीडा के सहायक प्रबंधक और अडानी ग्रुप से भी कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
