UP के कर्मचारियों की रक्षाबंधन पर मौज, 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से 14500 महंगाई भत्ता
HR Breaking News : (UP News) उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों का इंतजार जल्द खत्म हो रहा है। कर्मचारियों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने वाली है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर खुशखबरी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) किया जा रहा है।
महंगाई भत्ते को लेकर आए आंकड़े
उत्तर प्रदेश (UP News) में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर जरूरी आंकड़े आए हैं कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का यह आंकड़े ही संकेत दे रहे हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा।
हर साल दो बार संशोधित होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी से लागू होता है जबकि दूसरा संशोधन जुलाई महीने से लागू होता है। इसकी घोषणा आमतौर पर दो-तीन महीने बाद की जाती है। जितने देरी से घोषणा होती है, उस समय के बदले एरियर दिया जाता है।
क्या कहते हैं ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े (Basic salary of the employee) सामने आ चुके हैं। अब तक के आए आंकड़ों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होगी। जून महीने तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं। महंगाई दर 58% से ऊपर पहुंच गई है। जल्द ही सरकार की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी।
कब होगी घोषणा
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इसी महीने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर देगी। केंद्र सरकार के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Government) सरकार भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लागू कर देगी।
सैलरी में होगा इतना इजाफा
3% महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी (government employees) में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिलता है 3% बढ़ाने चाहिए हैं 58% हो जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25000 रुपए प्रति महीना है तो फिलहाल उसकी 13750 रुपए महंगाई भत्ता मिलता है। अगर यह बढ़कर 55% से 58% हो जाता है तो महंगाई भत्ता 14500 प्रति महीना हो जाएगा। यानी कि कर्मचारियों की सैलरी में 750 रुपए प्रति महीना का इजाफा होगा।
