home page

UP News : यूपी में बिछाया जा रहा एक्सप्रेसवे का जाल, 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

UP Expressway news : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ ही माह में कई एक्सप्रेसवे को एक शहर से दूसरे शहरों तक विस्तार दिया गया है। अब एक और नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) को बनाए जाने की तैयारी है। 700 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इससे प्रदेश की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।

 | 
UP News : यूपी में बिछाया जा रहा एक्सप्रेसवे का जाल, 700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

HR Breaking News - (UP New Expressway )। उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों तक जाने वाले कई बड़े एक्सप्रेसवे  (UP ka nya expressway) बनकर तैयार हैं तो कई नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने की तैयारी चल रही हैं। अब 700 किलोमीटर लंबा एक और एक्सप्रेसवे प्रदेश में बनाया जाएगा।

इसके लिए शुरुआती चरण का काम शुरू हो चुका है और जमीन अधिग्रहण (land acquisition for expressway) होते ही इसे जल्द बनाकर जनता को सौंप दिया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे यूपी की कनेक्टिविट को बढ़ाने के साथ ही कई मायनों में प्रदेश के लिए अहम साबित होगा।

पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी की दूरी होगी कम-


उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी यूपी (western UP news) के हिस्सों में कई शहरों का जुड़ाव अभी कुछ कम है, जो एक्सप्रेसवे बनने के बाद अधिक आसान होगा। पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी (Purvanchal to Western UP expressway) तक पहुंचने के लिए अब बेहद कम समय लगेगा। 

8 घंटे में ही तय हो सकेगा 700 किमी का सफर-


उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur Shamli Expressway) बनाने की तैयारी है। जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो उत्तर प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचने में बेहद कम समय लगेगा। यह एक्‍सप्रेसवे हरियाणा और पंजाब (haryana punjab new expressway) को भी आपस में जोड़ेगा। 700 किलोमीटर में बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का पूरा सफर 8 घंटे में तय हो गया।   

हरियाणा और पंजाब से बढ़ेगा संपर्क- 


उत्‍तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे (UP Greenfield Expressway)  यानी गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे यूपी के कई जिलों से होकर गुजरेगा। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे का निर्माण पंजाब-नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर के तहत होगा, जल्द ही इसकी डीपीआर (expressway DPR) बनकर तैयार हो जाएगी। इससे पूर्वोत्तर, हरियाणा और पंजाब की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। इन दोनों राज्यों से यूपी (UP news) का संपर्क बढ़ेगा।


इन 22 जिलों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी- 


उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह एक और नया एक्‍सप्रेसवे यूपी (UP new expressway) के 22 जिलों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। इनमें  सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या (Ayodhya news), बदायूं, बरेली, रामपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ (lucknow news),  मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ, मुज़फ्फरनगर और बिजनौर व सहारनपुर शामिल हैं। 


स्पेशल बनेगी हवाई पट्‌टी -


गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway news) बाकी एक्सप्रेसवे से कई मामलों में अलग होगा। इस एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्‌टी भी बनाई जाएगी, जो नेपाल के रास्‍ते चीन से आनी वाली चुनौतियों से निपटने के मकसद से बनाई जाएगी। । NHAI  (national highway authority of india) के अनुसार गोरखपुर-शामली एक्‍सप्रेसवे भारत और नेपाल की सीमा के पास से गुजरेगा। इससे नेपाल से संपर्क व जुड़ाव और बढ़ सकेगा।

News Hub