home page

UP Longest Expressway : यूपी में 35000 करोड़ से बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों की जमीन होगी सोना

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में एक-एक करके कई बड़े एक्सप्रेसवे व हाईवे बनाए जा चुके हैं। इस कारण कनेक्टिविटी के मामले में यूपी दूसरे राज्यों से आगे निकल गया है। अब प्रदेश में 35 हजार करोड़ से सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (UP largest expressway) बनाया जा रहा है। यह 22 जिलों से होकर गुजरेगा, इससे इन जिलों की जमीन के रेट महंगे हो जाएंगे। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP Longest Expressway : यूपी में 35000 करोड़ से बनेगा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, 22 जिलों की जमीन होगी सोना

HR Breaking News - (UP expressway) उत्तर प्रदेश में अब एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। यह प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे (india's longest expressway) में से एक होगा। इस पर 35000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यूपी के जिन 22 जिलों से होकर यह एक्सप्रेसवे (UP expressway news) गुजरेगा, वहां की जमीन महंगी होने के कारण भूमालिकों की मौज हो जाएगी। इन जिलों की जमीन सोने से कम नहीं रहेगी। इस एक्सप्रेसवे की और भी कई खूबियां हैं, चलिये जानते हैं यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।


पूर्वी-पश्चिमी यूपी को कवर करेगा नया एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश (UP news) में जल्द ही गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) बनकर तैयार हो जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है जो 700 किलोमीटर लंबा होगा। इस समय यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे सबसे बड़ा है, जो 595 किलोमीटर लंबा है, लेकिन नया एक्सप्रेसवे इससे भी लंबा होगा। यह नया एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) पूर्वी उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शामली को आपस में कनेक्ट करेगा। 

8 घंटे में तय होगा 700 किलोमीटर का सफर-


उत्तर प्रदेश के 22 जिलों और 37 तहसीलों से होकर गुजरने वाले गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) से पूरे प्रदेश की कनेक्टिविटी सुधरेगी। इस परियोजना की लागत राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा वहन की जाएगी। यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP greenfield Expressway) की श्रेणी में आता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गोरखपुर से शामली तक का 700 किलोमीटर तक का सफर केवल 8 घंटे में ही तय हो जाएगा। 

प्रदेश के विकास को मिलेगा बढ़ावा-


गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway news) बनने के बाद पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा का समय बेहद कम हो जाएगा। इससे प्रदेश के विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढेंगे। इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा होन की उम्मीद है।

जल्द शुरू होगा जमीन का अधिग्रहण-


 इस एक्सप्रेसवे से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद सहित 22 जिलों को काफी फायदा होगा। यहां की जमीन के रेट बढ़ेंगे, जल्द ही जमीन अधिग्रहण (land acquisition) का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और मुआवजा बांटा जाएगा।

इन राज्यों की भी बढ़ेगी कनेक्टिविटी-


यह एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर (delhi NCR expressway) तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। इससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) के तहत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)  की ओर से इस एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा।