home page

UP New City : यूपी में अब बसेगा नया हाईटेक शहर, 20 गांव और 175 वार्ड होंगे शामिल

UP New City : यूपी सरकार प्रदेश को नई ऊचाइयों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयार कर रही है। अब जल्द ही यूपी में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। जानकारी के मुताबिक यूपी में जल्द ही एक नया हाईटेक शहर बसने वाला है। यूपी के इस नए हाईटेक शहर (UP New Hi tech city) में 20 गांव और 175 वार्ड शामिल होंगे। आइए खबर में जानते हैं यूपी के इस नए हाईटेक शहर को कहां बसाया जाएगा। 
 | 
UP New City : यूपी में अब बसेगा नया हाईटेक शहर, 20 गांव और 175 वार्ड होंगे शामिल

HR Breaking News -(UP New City)अब यूपी वालों को जल्द ही एक नए हाईटेक शहर की सौगात मिलने वाली है। यहां जल्द ही एक अत्याधुनिक और विस्तारशील शहर का निर्माण किया जाएगा। यूपी के इस नए हाईटेक शहर में लोगों को रोजगार के नए अवसर और कई आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस नए शहर (UP New City)के विस्तार में 20 गांव और 175 वार्ड को शामिल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं यूपी के  इस नए शहर के बारे में।

प्रोजेक्ट पर हो रहा तेजी से काम


यूपी सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना (UP government project) के तहत मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को जोड़कर ये नया शहर बसाया जाएगा और इस नए शहर को ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad)के नाम से जाना जाएगा, जिसमें कुल 175 वार्ड होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है और इसके लिए जिला प्रशासन सहित कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

किस नाम से जाना जाएगा ये शहर


इस प्रोजेक्ट (Greater Ghaziabad Project)का मकसद शहर के विस्तार के साथ ही रोजगार के अवसरों का सृजन और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था लोगों को सुनिश्चित करना भी है। ग्रेटर गाजियाबाद को बसाने के लिए मुरादनगर के साथ-साथ खोड़ा, लोनी, डासना नगर पंचायत के क्षेत्र भी इसमे शामिल होंगे और शुरुआत में 13 गांवों को जोड़ने की योजना बनाई गई थी, लेकिन अब जल्द ही में हुए सर्वे में लगभग 20 गांव इस योजना में शामिल किया जाने का प्रस्ताव है।

प्रशासनिक व्यवस्था भी होगी मजबूत


बता दें कि इस नए शहर ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad Updates)को कमिश्नरेट सिस्टम के तहत मैनेज किया जाएगा, जहां इसका संचालन सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व किया जाएगा। इसके  साथ ही ग्रेटर गाजियाबाद को तीन जोन में में बांटा जाएगा, जिनके प्रभारी भी आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। सरकार की इस व्यवस्थाा से स्थानीय प्रशासन को मजबूत बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है।

कब तक पूरा हो सकता है ये प्रोजेक्ट


यूपी का ये प्रोजेक्ट (UP New City Project) 2031 तक पूरा किया जा सकता है और 2031 के मास्टर प्लान के तहत गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदी नगर पहले ही सम्मिलित है। इस नए हाईटेक शहर की सीमा सड़क मार्ग के आधार पर तय की जा रही है, जिससे क्षेत्र का पूर्ण रूप (UP New Hi tech city) से विकास सुनिश्चित किया जा सके। अभी फिलहाल इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नई सीमा निर्धारण की रूपरेखा का खाका तैयार किया जा रहा है, जिसमें शामिल क्षेत्रों और उनकी विस्तृत जानकारी भी जोड़ी जा रही है।

जानिए क्या है इस प्रोजेक्ट की योजना


इस नए शहर को लेकर सभी विभागों ने सर्वे (Greater Ghaziabad Survey) कार्य पूरा कर लिया है और इसकी रिपोर्ट आखिरी चरण में है। इसके बाद सीमा निर्धारण और प्रशासनिक ढांचे के आखिरी नक्शे तैयार किए जाने हैं। इसके अलावा इस नए शहर में कई सुविधाएं मिल सकेंगी। इस नए शहर में बेहतर अवसंरचना, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास की भी प्राथमिकता होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।