UP New Expressway : उत्तर प्रदेश के 63 गांवों में बनेगा 115 किलोमीटर का नया लिंक एक्सप्रेस वे, इन गांवों से होकर गुजरेगा रूट
UP New Expressway : झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई। यूपिडा ने 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाने की दिशा मेें काम शुरू कर दिया। जिन गांवों से यह एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा, उनके नाम तय हो गए। अब इसके रास्ते को लेकर ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP New Expressway) झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई। यूपिडा ने 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनाने की दिशा मेें काम शुरू कर दिया। यह लिंक एक्सप्रेस वे झांसी के गरौठा, टहरौली, मोंठ, झांसी प्रथम एवं द्वितीय तहसील के कुल 63 गांव से होकर गुजरेगा।
जिन गांवों से यह एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा, उनके नाम तय हो गए। अब इसके रास्ते को लेकर ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है। एक माह में सर्वे पूरा होने के साथ इसका मार्ग तय हो जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का काम भी आरंभ हो जाएगा।
एरच स्थित जनरल विपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर एवं बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) में सरकार को भारी निवेश की उम्मीद है। इस नाते सरकार इनकी कनेक्टिविटी को बेहतर करने में जुटी है। सड़क मार्ग से इस औद्योगिक गलियारे को बेहतरीन कनेक्टिविटी देने के लिए इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जोड़ा जाएगा। इसके लिए जालौन से एरच के बीच 115 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके बाद एरच से आगे यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे (Bundelkhand Expressway) से मिल जाएगा। लिंक एक्सप्रेस वे बन जाने से दिल्ली (delhi), लखनऊ (lucknow), आगरा समेत पूर्वांचल जाने का सड़क मार्ग बेहद आसान हो जाएगा। बीडा एवं डिफेंस कॉरिडोर को भी इसका फायदा मिलेगा।
करीब 1300 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान-
झांसी से जालौन (Jhansi to Jalaun) के बीच प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस वे की लागत करीब 1300 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि अभी लागत अंतिम रूप से तय नहीं हुई है। यूपिडा अफसरों का कहना है कि शुरू में चार लेन का प्रस्ताव है। इसे आने वाले समय में छह लेन तक विकसित किया जा सकेगा। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी होगा। जमीन अधिग्रहण (land acquisition) पर करीब 228 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार ने कुछ धनराशि भी स्वीकृत कर दी है।
इन गांवों से गुजरेगा लिंक एक्सप्रेस वे-
गरौठा गोगल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, स्किल बुजुर्ग, नया केरा, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, रौतनपुरा, टेहरका
टहरौली शमशेरपुरा, सुरवई, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी, दिनेरा, दिनेरी, फूलखिरिया, कल्याणपुरा स्टेट, कलौथरा घाट
मोंठ बरहेटा, डबरी, पुराचीर, मुसावली, रामनगर, करगुवां, बरल, मोंठ खुर्द, नंदसिया, देवरा, निबि, खिरियाराम, नरी, सिमथरी, मुडई, बिरथारी, मुड़गांव
झांसी प्रथम गंगावली, परासार, पाली परासार, खिरिया पाली, मवई गिर्द, बरगढ़, आरी, कोट, लकरा, रोनिजा, चंद्रा, अंबाबाय, कलोथरा, सारमऊ, सिमरा
झांसी द्वितीय पुनावली कला, ढिकौली, रक्सा, डगरवाहा
उरई फूलपूरा, टिमरौन, गोरन, जैसारी कला, किशोरा, कोटरा, हिलगना, नंधा
UP Railway News : उत्तर प्रदेश में नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण, 5 गांवों का गजट होगा जारी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जुड़ेगा से होगा फायदा-
296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप (झांसी-प्रयागराज NH-35) से शुरू होकर इटावा के कुदरैल गांव (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) तक जाता है। यह चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन और इटावा को जोड़ता है, लेकिन झांसी इससे छूट गया था। झांसी में डिफेंस कॉरिडोर (Defense Corridor in Jhansi) और बीडा स्थापित होने के कारण, सरकार ने अब इसे झांसी से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे को मंज़ूरी दी है। इस विस्तार से झांसी और मध्य प्रदेश (madhya pardesh) के कई जिलों का दिल्ली और लखनऊ के बीच परिवहन आसान हो जाएगा।
