UP New Railway Project : यूपी में यहां बनाए जाएंगे 2 नए रेलवे स्टेशन, नाम भी हुआ फाइनल, सर्वे के बाद होगा भूमि अधिग्रहण
UP New Railway Project : यूपी में सड़क नेटवर्क मजबूती के साथ ही अब प्रशासन रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। अब जल्द ही यूपी के एक जिले में 2 नए रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा। इन दोनों रेलवे स्टेशन के नाम भी फाइनल किए जा चुके हैं और जल्द ही इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
HR Breaking News : (UP News) वैसे तो इस समय में यूपी में कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, लेकिन अब हाल ही में यूपी में 2 नए रेलवे स्टेशन को लेकर भारतीय रेलवे की मंजूरी (Indian Railways approval) मिल गई है। इन दोनों नए रेलवे स्टेशन के नाम फाइनल किए जा चुके हैं और अभी इसके निर्माण के लिए सर्वे का काम चल रहा है, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
सर्वे के प्रोसेस पर चल रहा काम
बता दें कि संगम नगरी में तीन रेल फ्लाई ओवर (rail flyover) का तो निर्माण होगा ही ओर साथ ही गंगापार और यमुनापार में दो नए रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा। यमुनापार में न्यू छिवकी (New Chivki) एवं गंगापार में न्यू संगम रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा। इसके साथ ही गंगापार में कुंवाडीह पर ही एक अन्य स्टेशन के निर्माण को लेकर सर्वे आदि का प्रोसेस चल रहा है।
क्यों बनाया जा रहा ये फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर को इसलिए बनाया जाना है, क्योंकि प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की भारी आवाजाही एवं मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी की कमी के लिए मुंबई रेलमार्ग को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग- वाराणसी रेलमार्ग (Rambagh- Varanasi Railway) से कनेक्ट करने के लिए इरादतगंज से झूंसी के पास रामनाथपुर के बीच 26।9 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। इस फ्लाईओवर से दो लिंक रेल फ्लाईओवर को निमाला जाएगा।
क्या है रेलवे का पूरा प्लान
रेलवे की योजना है कि रामनाथपुर जाने वाले रेल फ्लाई ओवर (UP New Flyover) पर ही दो स्टेशन बनाए जाए, जिसमे न्यू छिवकी स्टेशन (New Chivki Station) का निर्माण नैनी साइड में किया जाएगा । वहीं, दूसरा न्यू संगम स्टेशन (New Sangam railway station) छतनाग के पास बनाया जाएगा।रेलवे बोर्ड ने इस परियोजना के लिए जमीन आदि के सर्वेक्षण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए दोनों ही एलिवेटेड स्टेशन होंगे। बता दें कि यह जमीन से 10 से 12 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जाएगा।
कहां बनाया जाएगा रेल फ्लाई ओवर
बता दें कि प्रयागराज में जो रिंग रोड (Ring Road in Prayagraj) बनाई जा रही है, उसके समानांतर ही रेल फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। यह रेल फ्लाई ओवर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन (Delhi-Howrah rail line) को ऊपस से क्रॉस करने वाला है। सरस्वती हाईटेक के ऊपर से जाते हुए रेल फ्लाई ओवर गंगा नदी को पार करेगा। इस वजह से गंगा के ऊपर करीब डेढ़ से दो किमी लंबा पुल का निर्माण भी किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने दी सर्वेक्षण की मंजूरी
ये होने के बाद ही अंदावा होते हुए यह पुल कुंवाडीह और वहां से रामनाथपुर तक जाने वाला है। बता दें कि रामनाथपुर पर ही यह फ्लाई ओवर प्रयागराज रामबाग-वाराणसी रेलमार्ग (Rambagh-Varanasi Railway) से कनेक्ट होगा। कुंवाडीह पर भी एक रेलवे स्टेशन (UP New Railway Project ) बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से पिछले दिनों ही फ्लाई ओवर के निर्माण से जुड़े कार्यों के सर्वेक्षण की मंजूरी दी है। इसी रेलमार्ग पर न्यू छिवकी और न्यू संगम स्टेशन के साथ गंगा पर पुल का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
