home page

UP News : अब हो जाएंगे उत्तर प्रदेश में 21 एक्सप्रेस-वे, 20000 करोड़ से बनेंगे 9 नए एक्सप्रेस-वे

UP Expressway News : यूपी में योगी सरकार की ओर से नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब बताया जा रहा है कि सरकार 20000 करोड़ से 9 और नए एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी कर रही है। अगर ये 9 एक्सप्रेसवे बन जाते हैं तो यूपी एक्सप्रेस-वे (UP Expressway )का अड्डा बन जाएगा और इन्हें मिलाकर यूपी में कुल 21 एक्सप्रेस वे हो जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं इन 9 एक्सप्रेसवे के बारे में।

 | 
UP News : अब हो जाएंगे उत्तर प्रदेश में 21 एक्सप्रेस-वे, 20000 करोड़ से बनेंगे 9 नए एक्सप्रेस-वे 

HR Breaking News (UP Expressway) यूपी में सड़कों को सही बनाने को लेकर सरकार सचेत हो रही है। अभी इस समय में भी यूपी में कई-एक्सप्रेस वे और हाईवे को लेकर कार्य चल रहा है।

 

 

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अभी कुल 6 एक्सप्रेस पूरी तरह से चल रहे हैं जबकि 6 एक्सप्रेस वे का काम चल रहा हैं। उसके बाद अब सरकार ने 9 और एक्सप्रेस वे (UP New Expressway ) के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है। इन 9 एक्सप्रेसवे के बनाने की कुल लागत 20 हजार करोड़ रुपये आ सकती है। 

कौन से हैं सरकार द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस 


सरकार द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस वे पर गौर करें तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बढ़ाया जा सकता है और इसे बढ़ाने के लिए 49.96 किमी लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेस (Lucknow Link Express)वे बनाया जाएगा।

इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तक जोड़ने के लिए 90.84 किमी लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिससे लोगों को आने -जाने में आसानी होगी।

किन एक्सप्रेसवे पर चल रहा काम


इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए जेवर लिंक एक्सप्रेस वे को बनाया जाने वाला है।  जेवर लिंक एक्सप्रेस की लंबाई 74.30 किमी होगी। वहीं, मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे (Proposed expressways)यूपी की सीमा तक बनाई हाने वाली है।

इस एक्सप्रेवे की लंबाई 120 किमी रहने वाली है। इसके साथ ही विन्ध्य एक्सप्रेसवे को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। ये नया एक्सप्रेसवे 320 किमी लंबा होने वाला है। ये नए एक्सप्रेस वे अगले पांच साल में तैयार हो सकते हैं।


इन एक्सप्रेस वे के अलावा चित्रकूट से रीवा तक 70 किमी का लिंक एक्सप्रेस वे (Expressway from Chitrakoot to Rewa), गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा।

गोरखपुर से शामली तक 700 किमी लंबा एक्सप्रेस वे को लेकर भी तैयारिया चल रही है। बता दें कि इन सभी नौ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 2063 किमी हो सकती है। इन  एक्सप्रेस वे की लागत (cost of expressway) 20000 करोड़ आ सकती है। 

कितने समय में तैयार हो जाएंगे एक्सप्रेसवे


यूपी ने नए-नए एक्सप्रेस (UP Expressway News) वे के निर्माण से देशभर में अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेस वे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई की ओर से तैयार किए जा रहे हैं।

वहीं, प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई (NHAI) द्वारा बनाया जाना है। जैसे ही ये सभी एक्सप्रेसवे बन जाते हैं, उसके बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेस वे की लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। हालांकि इन एक्सप्रेसवे को बनाने में पांच वर्ष का समय लगेगा।

जानिए कौन-कौन से हैं ये एक्सप्रेस-वे


क्रम संख्या    प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे
1.    लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे जो 49.96 किमी लंबा होगा।
2.    फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे जो 90.84 किमी लंबा होगा।
3.    जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे जो 74.30 किमी लंबा होगा।
4.    मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे जो 120 किमी लंबा होगा।
5.    विन्ध्य एक्सप्रेस-वे जो 320 किमी लंबा होगा।
6.    चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे जो 70 किमी लंबा होगा।
7.    गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे जो 519 किमी लंबा होगा।
8.    गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे जो 700 किमी लंबा होगा।
9.    झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे जो 118.90 किमी लंबा होगा।

News Hub