UP News : उत्तर प्रदेश में बसाए जाएंगे 5 नए शहर, 66000 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
New City in UP : उत्तर प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर है। अब प्रदेश में आबादी तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती आबादी शहरीकरण और विकास की जरूरत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने पांच नए शहर (New City News) बसाने का बड़ा ऐलान किया है। सरकार के फैसले से मौजूदा शहरों पर बढ़ता दबाव कम होगा। प्रदेश की विकास गति को रफ्तार मिलेगी। आईए जानते हैं कहां बसाए जाएंगे पांच नए शहर।
HR Breaking News - (UP New City)। उत्तर प्रदेश का औद्योगिक नगर नोएडा तेजी से फल फूल रहा है। यहां सरकार द्वारा कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही देश की बड़ी कंपनियां यहां पर निवेश कर रही है, जिसकी वजह से नोएडा निवेश का केंद्र बना हुआ है। पिछले कई सालों से लगातार इसका विस्तार तेजी से हो रहा है। अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के बाद यूपी सरकार ने नोएडा से आगे 5 नए शहर बसाने की प्लानिंग की है।
56 हजार हेक्टेयर में बनाई जाएगी विशाल टाउनशिप -
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मेगा प्रोजेक्ट के तहत जीवन में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास इन पांच शहरों को डेवलप किया जाएगा। सरकार ने एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल टाउनशिप (UP New Township) डेवलप करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
प्रॉपर्टी सेक्टर में आएगी तेजी -
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लान्च होने से नोएडा के रियल एस्टेट बाजार में जबरदस्त उछाल आया है, जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पांच नए शहर प्रोजेक्ट लाने के प्रस्ताव के बाद यहां प्रॉपर्टी सेक्टर में तगड़ी तेजी आएगी।
सीधे दोगुने हुए प्रॉपर्टी के रेट -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहले से ही प्रॉपर्टी की कीमत (Noida Property Price) के साथ में आसमान पर जा पहुंची है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 3 साल में यहां प्रॉपर्टी के रेट दोगुने हो गए हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट एक फ्लैट का रेट (Noida Flat Rate) 2 करोड रुपए से लेकर 10 करोड रुपए तक जा पहुंचा है। दरअसल इस शहर में माइक्रोसॉफ्ट, TCS और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ सैमसंग, LG और होंडा (Honda Company) जैसी कंपनियों ने अपने ऑफिस खोल रखे हैं। यह इलाका नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सबसे महंगे इलाकों में गिना जाता है।
ये होंगे पांच नये शहरों के नाम -
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे हो रहा है, जहाँ जेवर हवाई अड्डा स्थित है। इस एक्सप्रेसवे से नोएडा (Noida News), मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ये 5 टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा (New Agra), टप्पल-बाजना और IITGN (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) के पास स्थित न्यू नोएडा और आईआईटीजीएन (IITGN) को औद्योगिक केंद्रों के रूप में बसाने की योजना बनाई गई है, जबकि हेरिटेज सिटी में धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, न्यू आगरा का उद्देश्य ताज के शहर में एक पर्यटन और आतिथ्य जिला कनेक्ट करना है। वहीं, टप्पल-बाजना (Tappal-Bajana) को भी एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए योजना तैयार कर ली गई है।
