home page

UP News : यूपी में बनेगा एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में वाहनों की रफ्तार के लिए नए नए एक्सप्रेस बनाए जाने की भी रफ्तार तेज है। अब एक और नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (UP new greenfield expressway) राज्य में बनने जा रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों को फायदा होगा। आइये जानते हैं कहां से लेकर कहां तक बनेगा यह नया एक्सप्रेसवे।

 | 
UP News : यूपी में बनेगा एक और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा

HR Breaking News (UP Expressway)। एक्सप्रेसवे के मामले में उत्तर प्रदेश अब देश के दूसरे राज्यों से आगे निकल चुका है। प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, तो कई बनकर तैयार हो चुके हैं। अब एक और नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह नया एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा और सफर आसान हो जाएगा। जिन जिलों से ये एक्सप्रेसवे गुजरेगा, वहां जमीन के रेट भी बढ़ने की संभावना है।  


2 बड़े एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा नया एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश में बनने वाला नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राज्य के दो बड़े एक्सप्रेसवे  आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे  (agra expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जोड़ेगा। इन दोनों एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट करने के लिए ही नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यूपीडा (UPEIDA) के अधिकारियों के अनुसार इस एक्सप्रेसवे को एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS)  के अनुसार करीब 4776 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। 

जमीन का जल्द किया जाएगा अधिग्रहण-


6 लेन वाले इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new greenfield expressway) के लिए सरकार व प्रशानिक स्तर पर तमाम प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। अब जल्द ही इसके निर्माण के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे। इस एक्सप्रेसवे को जरूरत पड़ने पर 8 लेन का किया जा सकेगा।

39 गांवों की 597 हेक्टेयर जमीन का अब मुआवजा राशि तय करते हुए जल्द ही इस नए एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहण किया जाएगा। मुआवजा राशि बांटने का कार्य भी फटाफट पूरा किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बनने के बाद इसे बनाने वाली कंपनी ही अगले 5 साल तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेगी।  यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पूर्वांचल से वेस्ट यूपी (UP news) तक का सफर आसान बनाएगा।


सरकार ने दी मंजूरी-


जब नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के जरिये आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे  (agra lucknow espressway) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी तो लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन चालकों को आसानी होगी। उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस नए ग्रीनफील्ड को मंजूरी दे दी है। इस एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक छोटे बड़े पुलों सहित दो रेलवे ओवरब्रिज और छह फ्लाईओवर भी होंगे। इससे 120 किलोमीटर की स्पीड से वाहन दौड़ सकेंगे।


7 मीटर चौड़ी होगी सर्विस लेन-


7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन वाले इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new greenfield expressway) को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के महुरा कला टोल (mahura kala toll) और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल के पास जुड़ेगा। संभावना है कि इसे अगले तीन साल में 2028 तक बना दिया जाएगा। इसके बनने से प्रदेश के कई जिले आपस में जुड़ेंगे और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।


राजधानी लखनऊ के लोगों को भी होगा फायदा-


नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) प्रदेश के लखनऊ गाजीपुर, लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के लोगों को सबसे अधिक फायदा पहुंचाएगा। यह एक्सप्रेसवे  (UP expressway news) लखनऊ के आसपास के परवर, पश्चिम परवर, आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथौली और कलपहास आदि गांवों से होकर गुजरेगा।


इन वाहन चालकों का बचेगा समय-


फिलहाल वाहन चालकों को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से सीधा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे या प्रयागराज-कानपुर हाईवे (Prayagraj-Kanpur Highway) तक पहुंचने का विकल्प नहीं है। उनको लखनऊ जाना पड़ता है। ऐसे में उनका समय  खराब होता है, यह नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) लखनऊ से पहले ही इन बड़े एक्सप्रेसवे को कनेक्टिविटी देगा, जिससे वाहन चालकों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे या प्रयागराज कानपुर एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। उनका काफी समय बच सकेगा।