UP News : बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 36 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, सर्किल रेट से 4 गुना मिलेंगे पैसे
UP latest News : बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 36 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सर्किल रेट से 4 गुना मिलेंगे पैसे... इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे।

HR Breaking News, Digital Desk- झांसी में नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) बनाने का खाका तैयार हो गया है। इसके लिए 36 गांवों की 16,565 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जिसके बदले में जमीन मालिकों को सर्किट रेट से 4 गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबित जमीन मालिकों को करीब 11,015 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाएगा। अब शासन की हरी झंडी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
कंपनियों को उपलब्ध कराई जाएगी जमीन-
झांसी में निवेश के लिए 270 प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से अधिकतर कंपनियां सितंबर में अपनी यूनिट की स्थापना का काम शुरू करने जा रहीं हैं। कंपनियों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए जनपद में BIDA गठन किया गया है।
इसके लिए झांसी सदर तहसील के शिवपुरी हाईवे के आसपास के 36 गांवों की 16,565 हेक्टेअर (40,933 एकड़) जमीन चिह्नित की गई है। प्रशासन की ओर से चिह्नित जमीन की खरीद-फरोख्त पर पहले ही रोक लगा दी गई थी।
हर एकड़ पर एक करोड़ खर्च किए जाएंगे-
अधिग्रहण होने वाली जमीन के 35 प्रतिशत हिस्से का उपयोग सड़क, नालियां, पानी की निकासी की व्यवस्था करने, ग्रीन बेल्ट, पार्क, पुलिस चौकी, विद्युत सब स्टेशन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर आदि बनाने में किया जाएगा। बाकी 65 फीसदी भूमि पर औद्योगिक भूखंड विकसित किए जाएंगे।
जमीन अधिग्रहण के बाद उसे बीडा का स्वरूप देने में 80 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए प्रति एकड़ की दर से खर्च किए जाएंगे। यह प्लान उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के पास भेज दिया गया है। हरी झंडी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
दो चरणों में ली जाएगी जमीन-
उद्योग उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया कि बीडा के निर्माण के लिए दो चरणों में जमीन ली जाएगी। पहले चरण में महानगर से सटे 13 गांव डोमागोर, पुनावलीकलां, गेवरा, सिमरा, सारमऊ, कलौथरा, परवई, पलींदा, पालीपहाड़ी, ढिकौली, कोटखेर, सिजवाहा और अंबावाय की 6,115 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसी जमीन पर एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा।
दूसरे चरण में 23 गांव डगरवाहा, वमेर, वाजना, राजापुर, बछौनी, परासई, इमिलिया, अमरपुर, गागौनी, बदनपुर, बसाई, खैरा, बैदोरा, चमरौआ, खजराहा बुजुर्ग, खजराहा खुर्द, मुरारी, किल्चुवारा बुजुर्ग, मथुरापुरा, रक्सा, बरुआपुरा, सफा और किल्चुवारा खुर्द की 10,450 हेक्टेटर जमीन ली जाएगी।