home page

UP News : यूपी में बनेगा नया बाइपास, इन 12 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

UP News :यूपी वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकार यूपी की विकास की गति को तेज करने के लिए अनेक कार्य कर रही है। अब इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि यूपी में नया बाइपास बनाया जाने वाला है और इस नए बाइपास (UP New Bypass) के लिए 12 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी का ये नया बाइपास कहां बनाया जाएगा।

 | 
UP News : यूपी में बनेगा नया बाइपास, इन 12 गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (UP News) यूपी वालों को अब जल्द ही नए बाइपास की सौगात मिलने वाली है। इस नए बाइपास के निर्माण से लोगों का सफर आसान हो जाएगा। यूपी में इस नए बाइपास के निर्माण के लिए 12 गांवों की भूमि का अधिग्रहण (Acquisition of land) का कार्य भी शुरू हो गया है। जिले को नए बाइपास की सौगात मिलने के बाद लोगों का सफर आसान हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये नया बाइपास कहां बनाा जाएगा।

 

 

जल्द तय होंगी मुआवजे की दरें
 

दरअसल, बता दें कि मैनपुरी के भोगांव में फोरलेन स्टेट हाईवे (Four-lane state highway) बनाया जाना है और इस बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन की ओर से प्रभावित किसानों को अतिक्रमण का मुआवजा दिया जाएगा।

अभी इस बाइपास के पहले चरण (first phase of bypass) में 12 गांवों का सीमांकन हो रहा है और सीमांकन के दौरान गाटा सत्यापन के दौरान अतिक्रमणों की सूची बनाई जा रही है। इन गावों के किसानों को ट्यूबवेल बोरिंग और भवनों के लिए कंपनशेन दिया जाएगा। अभी प्रशासन जिला स्तरीय समिति मुआवजे की दरें तय करेगी।

किन गावों की जमीन का होगा सीमांकन 


बता दें कि फोरलेन स्टेट हाईवे (Four-lane state highway) से नए बाइपास की जमीन सीमांकन में अतिक्रमण मार्कड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाइपास के निर्माण के प्रभाव से प्रभावित किसानों के अतिक्रमण के एवज में मुआवजा दिय जाएगा। अभी फिलहाल तो सीमांकन के दौरान बड़े अतिक्रमण को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है। 


जिले को नए बाइपास (UP Bypass Updates) मिलने के बाद पहले चरण में भोगांव तहसील क्षेत्र के 12 गांवों की जमीन का सीमांकन कवाा जा रहा है। बता दें कि जैसे ही गाटा सत्यापन की कार्रवाई पूरी होती है तो उसके दौरान चिन्हित जमीन पर बने अतिक्रमणों की सूची तैयार की जा रही है। लेखपालों और इस काम में लगाई गई अवर अभियंताओं की टीम इस सूची को तैयार कर रही है।

कितना हो चुका काम


प्रशासन की ओर से किसानों को इसके एवज में खेतों में बने ट्यूबवेल, बोरिंग, भवन व अन्य निर्माण का ब्योरा जुटाने के बाद कंपनशेसन  दिया जाएगा। फिलहाल अभी तक तो सभी 12 गांवों में गाटा सत्यापन का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

बीते गुरुवार हो गांव मेरापुर सूजापुर, सिवाई भदौरा, ब्योंती खुर्द व मंछना क्षेत्र में टीमों ने सर्वे (survey of lands)कर अतिक्रमण मार्कड कर करने की कार्रवाई पूरी की।

तैयार कर ली गई अतिक्रमण की सूची 
 

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड के जानकार का कहना है कि अतिक्रमण की सूची तैयार होते ही मुआवजे को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

उनका कहना है कि जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द जिला स्तरीय समिति का ऐलान किया जा सकता है। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति प्रभावित किसानों की जमीन के मुआवजे (compensation for farmers' land) की दरें भी तय की जाएंगी।