home page

UP News : वाहन चालकों के लिए यूपी में नया नियम लागू, योगी सरकार का बड़ा फैसला, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी

New Rules : यूपी में अब वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब यहां पर वाहनों के नियमों में बदलाव किया जाने वाला है। इसको लेकर योगी सरकार (UP Goverment) ने एक अहम फैसला लिया है। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है।

 | 
UP News : वाहन चालकों के लिए यूपी में नया नियम लागू, योगी सरकार का बड़ा फैसला, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी

HR Breaking News - (UP New Rules) उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप यूपी में खुद की गाड़ी को रखते हैं या फिर बाइक से जाने की सोच रहे हैं तो आपको यह नियम (New rules in UP) जरूर जान लेना चाहिए वरना आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।


देना होगा भारी जुर्माना-

दरअसल अब उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने कुछ कड़े नियम बनाए हैं, जिनका पालन सभी को करना होगा। दरअसल अब यूपी (UP News) के बरेली में अगर कोई कार या बाइक से सड़क पर कचरा फेंकते हुए दिखता है तो उसे भारी जुर्माना चुकाना होगा। नगर निगम ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए यह सख्त कदम उठाया है। अगर अब आप कचरा (New rule in UP) फेंकते हुए पकड़े जाते हैं तो सीधा आपके घर चालान पहुंच जाएगा। इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर फोटो के साथ भेजी जाएगी।

'सिटीज 2.0' के तहत आई योजना-

यह नया नियम 'सिटीज 2.0' योजना ('Cities 2.0' plan) के तहत लाया गया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 86 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। अब तक सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी ही इस तरह के चालान काटते थे लेकिन अब इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हाईटेक कैमरा (high tech camera in UP) के जरिए निगरानी रखी जाएगी।

बता दें कि यह हाईटेक कैंब्रिज शहर के प्रमुख मार्गों पर लगाए जाएंगे। यह कमरे 13 मीटर की ऊंचाई पर लगेंगे जो हर वाहन (UP New rules) की हरकत को कैप्चर करेंगे। अगर किसी भी गाड़ी से कोई कचरा फेंकते हुए नजर आता है तो उसकी कमरे में तस्वीर कैद कर ली जाएगी और वहां नंबर ट्रेस करके चालान सीधा वाहन चालक को मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।


मोबाइल पर आएगा चालान-


बता देगी सरकार की इस नई व्यवस्था के तहत चालान वाहन चालक के नाम पर ही काटा जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी गाड़ी कोई और शख्स चला रहा है और वह कचरा (UP New Rule for Trash) फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो चालान सीधे आपके मोबाइल पर आएगी और उसे भरने की जिम्मेदारी आपकी होगी।
इसलिए हाल ही में नगर निगम ने वाहन मालिकों को सलाह दी है कि अपने ड्राइवर या किसी भी परिचित को इस नए नियम के बारे में पहले से ही बता दें पर्यावरण (Environment safty) अभियंता राजीव कुमार राठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कदम का उद्देश्य लोगों की आदतों को सुधारना है और उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाना है। 

सार्वजनिक स्थानों पर आएगा ये बदलाव-

उत्तर प्रदेश के नगर निगम ने बरेली के सभी 80 वार्डन को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है। नगर आयुक्त संजीव कुमार के मुताबिक इस नई तकनीक से सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी (dirt in public places) की शिकायती काफी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा केवल सफाई कर्मचारियों के भरोसे शहर को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता है, यह जिम्मेदारी प्रदेश में रहने वाले हर नागरिक की है। इस नई व्यवस्था का पूरा ड्राफ्ट (UP Govt. new draft) तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही उत्तर प्रदेश के बरेली में लागू किया जाएगा। यह कदम बरेली को स्वच्छ बनाने के लिए उठाया गया है। अनुमान है कि यह पूरी तरह से सही साबित होगा।