UP News : यूपी के इन 21 स्टेट हाईवे को किया जाएगा चौड़ा, सरकार ने जारी की लिस्ट
Up Expressway : उत्तर प्रदेश को सड़क कनेक्टिविटी के मामले में देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रदेश में सरकार लगातार नए राजमार्गों का निर्माण कर रही है। प्रदेश में बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए अब सरकार यूपी के 21 प्रमुख राजमार्गों को चौड़ा कर 4 लेन बनाने की बड़ी परियोजना पर काम कर रही है।

HR Breaking News - उत्तर प्रदेश भारत देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में प्रदेश को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए सरकार नए एक्सप्रेसवे (Up New Expressway) का निर्माण कर रही है। राज्य में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। राज्य से कई नेशनल हाईवे (NH) गुजरते हैं और यूपी के पास 142 स्टेट हाईवे भी हैं। लेकिन अब योगी सरकार प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है।
जब आप यूपी के स्टेट हाईवे (Up State Highway Update) से होकर गुजरते होंगे तो मन में यह ख्याल आता होगा कि कास यह हाईवे थोड़े और चौड़े होते। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 21 प्रमुख राजमार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन सड़कों को चौड़ा करने से सफर आसान और पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। इसके अलावा, शहरों में जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
21 राजमार्गों को किया जाएगा इतना चौड़ा -
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सड़क यातायात को आसान और बेहतर करने के लिए एक बड़ी परियोजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत राज्य के 21 प्रमुख राजमार्गों को चौड़ा (Up State Highway) कर 4 लेन बनाया जाएगा। मौजूदा समय में ये सड़कें 7 से 14 मीटर चौड़ी हैं, लेकिन अब इन्हें 14 से 25 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य प्रदेश को ट्रैफिक जाम से मुक्त करना है और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसके साल ही सड़कें चौड़ी होने से बड़े महानगरों के साथ प्रदेश की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।
सड़कों का सर्वे हुआ पूरा -
यूपी के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इन सड़कों का सर्वे पूरा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भी सौंप दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्य राजमार्गों (State Highway) को चौड़ा करने का आदेश दे दिया है।
इन जिलों की सड़कों को किया जाएग चौड़ा -
सरकार की इस बड़ी परियोजना में उत्तर प्रदेश के 21 प्रमुख राजमार्गों का विस्तारिकण किया जाएगा। परियोजना में वाराणसी की 3 सड़कें और हरदोई की 2 सड़कें भी हैं। इसके अलावा अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, कुशीनगर, जालौन, फर्रुखाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, सोनभद्र, संभल, मुजफ्फरनगर, चंदौली और जौनपुर जैसे जिलों की प्रमुख सड़कें भी शामिल हैं।
इन सड़कों को किया जाएगा चौड़ा?
जगदीशपुर राजमार्ग : अमेठी को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और रायबरेली से जोड़ने वाली सड़क।
बहराइच-भिंगा-सिरसिया-चौधरी डीह रोड
बिलग्राम–उन्नाव–प्रयागराज मार्ग और हरदोई में बीएसए स्टेट हाईवे जो सड़क दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है।
देवरिया–पडरौना राजमार्ग : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और कृषि विश्वविद्यालय से बेहतर संपर्क के लिए।
पानवाड़ी राजमार्ग (जालौन): पिछले दशक से लंबित कार्य अब दोबारा शुरू होगा।
वाराणसी के तीन मार्ग: चौबेपुर रोड, वाराणसी–कछवा रोड और कछवा–चौबेपुर रोड।
इन सड़कों को किया जाएगा 4 लेन -
बिलग्राम–उन्नाव–बिलग्राम रोड (उन्नाव)
फतेहगढ़–गुरसहायगंज रोड (फर्रुखाबाद)
गोसाइगंज–बानी–मोहान रोड (लखनऊ)
बाड़ौत–मेरठ रोड (मेरठ)
लुम्बिनी रोड (सोनभद्र)
बुलंदशहर रोड (संभल)
कंचनपुर–मधुपुर रोड (चंदौली)
प्रयागराज–गोरखपुर रोड (जौनपुर)
मुरादाबाद–बुलंदशहर रोड (बुलंदशहर और मुरादाबाद)
खटीमा रोड (मुजफ्फरनगर)
यूपी में कितने हाईवे और एक्सप्रेसवे -
उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। यूपी में 6 संचालित एक्सप्रेसवे (Up Expressway) हैं और पांच एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, हाल ही में 12 नए एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में टोटल 142 स्टेट हाईवे (Up State Highway) हैं। अब सरकार ने इन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इससे सफर आसान होगा। वहीं, सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी। इन राजमार्गों का चौड़ीकरण होने से हादसों की संख्या में भी कमी आएगी।