UP News : यूपी वालों का सफर होगा और भी आसान, इन जिलों में बनेंगे 9 नए एकसप्रेसवे
HR Breaking News : (UP New Expressways) उत्तर प्रदेश में इन दिनों सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे पर कार्य चल रहा है। एक्सप्रेसवे का सबसे नया रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में तैयार करने के लिए योगी सरकार जोरों शोरों से काम कर रही है।
फिलहाल उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन है कई संचालित है तथा कई एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव फाइनल हो गया है। जिनमें चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेस वे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के अलावा गोरखपुर सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (UP Expressways) प्रमुख हैं। इन एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।
उत्तर प्रदेश में प्रदेश में फिलहाल छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। जिसमें से एक मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Meerut-Delhi Expressway) एनएचएआई (NHAI Latest updates) ने तैयार किया है। निर्माणाधीन छह एक्सप्रेसवे में से तीन यूपीडा और तीन NHAI तैयार कर रहा है। वहीं प्रस्तावित नौ एक्सप्रेसवे में से सात यूपीडा और दो NHAI ( गोरखपुर-सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे व गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे) तैयार करेगा।
नौ नए एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई (length of expressways in UP) 4374 किलोमीटर हो जाएगी। इस रिकार्ड के आसपास आने में भी अन्य राज्यों को कम से कम पांच वर्ष लग जाएंगे।
औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा
योगी सरकार (yogi government) द्वारा यूपी को हर जिले के साथ देश के हर हिस्से से जोड़ने की सोच के तहत उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का निर्माण और तेज किया जा रहा है। अब फिर 9 नए एक्सप्रेसवे (New Expressways In UP) इसी प्रक्रिया के तहत बनाने की तैयारी है। इनसे औद्योगिक विकास (industrial development) को तीव्र गति मिलेगी।-श्रीहरि प्रताप शाही, एसीईओ, यूपीडा
अभी संचालित एक्सप्रेस वे (operated expressway) की कुल लंबाई 1224.53 किलोमीटर है, जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 24.53 किलोमीटर, यमुना एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किलोमीटर, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किलोमीटर, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे 96 किलोमीटर लंबा है।
निर्माणाधीन और प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की लंबाई भी काफी तेजी से बढ़ रही है, जो उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का एक बड़ा कदम है। निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे (Expressway under construction) की कुल लंबाई 1087.20 किलोमीटर है, जिसमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी), गंगा एक्सप्रेसवे (594 किमी), चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (15.20 किमी), दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे (210 किमी), बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (114 किमी), और लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी) शामिल हैं।
वहीं, प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई (length of the proposed expressway) 2063 किलोमीटर है। इसमें लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (49.96 किमी), फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे (90.84 किमी), जेवर लिंक एक्सप्रेसवे (74.30 किमी), झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (118.90 किमी), विन्ध्य एक्सप्रेसवे (320 किमी), मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे (120 किमी), चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे (70 किमी), गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (519 किमी), और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (700 किमी) शामिल हैं।
