UP News : महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर करते थे ठगी, पुलिस ने 7 विदेशी युवकों को किया गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने सात विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक ऐप के जरिए भारतीय महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाते थे और फिर पैसों की डिमांड करते थे। आरोपियों से पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल फोन जपत किए हैं।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में महिलाओं से चैटिंग ऐप के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. थाना-20 पुलिस ने 7 विदेशी नागरिक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये भारतीय महिलाओं को चैटिंग ऐप के जरिए अपनी बातों में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 31 मोबाइल फोन, 31 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें : 22 जिलों और 37 तहसीलों से गुजरेगा UP का ये हाईवे, 700 किलोमीटर होगी लंबाई
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना सेक्टर 20 पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि चैटिंग ऐप के जरिए बात करने वाले उसके दोस्त ने गिफ्ट के कस्टम चार्ज के नाम पर उसके साथ ठगी की है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद 6 नाइजीरियन युवक और एक नाइजीरियन महिला और एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि डेटिंग ऐप के जरिए ये लोग भारतीय महिलाओं से दोस्ती करते थे. खुद को नेवी अफसर बताकर विश्वास जीता करते थे. इसके लिए ये लोग गूगल से नेवी अफसर की फोटो निकाल कर प्रोफाइल लगाते थे. इनके द्वारा महिला को गिफ्ट या विदेशी कैश भेजने की बात की जाती थी।
पार्सल के फोटो भेज कर विश्वास जीतते. कुछ दिन बाद इनके द्वारा महिलाओं को कॉल कर कहा जाता था कि आपके लिए महंगे गिफ्ट और विदेशी यूरो भेजे गए हैं, लेकिन उसके कस्टम ड्यूटी जमा करने पड़ेंगे. भारतीय महिला कस्टम ऑफिसर बनकर कर महिलाओं से बात कर पैसे की मांगा करते थे. महिलाएं विश्वास कर महंगे गिफ्ट और यूरो के लिए नकली कस्टम ऑफिसर के बताए गए अकाउंट में पैसे भेज देते थीं।
पुलिस ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें : Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट, 10 तारीख से बदल जाएगा इन 9 ट्रेनों का टाइम टेबल
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह लोग महिलाओं से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट और कैश भेजने की बात करते थे. भारतीय महिला बात कर खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर कस्टम ड्यूटी की रकम मांगा करती थी. उनके द्वारा एक महिला से 50 से 60 हजार रुपए लिए जाते थे. फिलहाल इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके द्वारा कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, उसकी जांच की जा रही है।